बदमाश एटीएम लूटने के इरादे से गये थे,गैस कटर से काटने पर लगी आग।

0
154

 

इंदौर से कुछ ही किलो मीटर दूर बेटमा थाना क्षेत्र में 13 फरवरी को देर रात कुछ बदमाशो ने एक एटीम को निशाना बनाते हुए उसमें रखे 8 लाख रुपये को आग के हवाले कर दिया ।दरअसल चोरी की नीयत से एटीएम में घुसे बदमाश एटीएम को गैस कटर से काट रहे थे तभी मशीन में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई ।जिसके बाद बदमाश मौके से भाग निकले थे लेकिन बेटमा पुलिस ने इन्हें एक हफ्ते के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है।

दरसअल पूरी घटना इंदौर से कुछ ही किलोमीटर दूर बेटमा थाना क्षेत्र की जीवन ज्योति कॉलोनी की है ।जहा बीते 13 फरवरी की रात एक एटीम में तीन से चार बदमाश चोरी की नीयत से घुसे थे। बदमाश एटीएम को गैस कटर की मदद से काट रहे थे तभी मशीन को काटते समय उसमें आग लग गई। जैसे ही एटीम मशीन में आग लगी बदमाश मौके से भाग निकले पुलिस को जैसे ही खबर लगी पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया। आग में लगभग 8 से 10 लाख रुपएB जलने से बचाए गए हैं फिर भी लाखों रुपए आग की भेंट चढ़ गए है। बेटमा पुलिस आरोपियो की तलाश में लगी थी जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।वारदात के खुलासे औऱ आरोपियो के पकड़े जाने की जानकारी देहात आईजी राकेश गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये दी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here