इंदौर से गिरफ्तार आतंकी सरफराज, चला रहा था मेडिकल स्टोर

0
41

इंदौर: साल 2018 में पीएफआई की संदिग्ध गतिविधियों में शामिल रहा आतंकी सरफराज मेनन इंदौर से गिरफ्तार कर लिया गया है। एक िन पहले की मुंबई पुलिस और एनआईए ने आतंकी सरफराज के मुंबई में होने का इनपुट जारी किया था और इंदौर पुलिस को भी अलर्ट किया था। जानकारी के मुताबिक वह लंबे समय से मेडिकल स्टोर चला रहा था। उसने करीब 5 शादियां की है। विदेशों से भी उसके तार जुड़े हुए हैं। फिलहाल मुंबई की टीम दी इंदौर पहुंच चुकी है और आतंकी सरफराज से पूछताछ जारी है।

ये भी पढ़ें- चार्जिंग पर फोन लगाकर बात कर रहा था बुजुर्ग, फटने से उड़े चिथड़े

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुष्टि करते हुए कहा कि आतंकी सरफराज मेनन को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह चंदन नगर में रह रहा था और पिछले कई सालों से खजराना में मेडिकल स्टोर चला रहा था। पूछताछ में आतंकी ने बताया कि हांगकांग में उसने चीनी महिला से शादी की थी। उसके बाद के बाद वह भारत आ गया था। यहां भी उसने चार शादियां की है।

ये भी पढ़ें –बारातियों के बीच घुसी बोलेरो कुचलने से तीन की मौत

पुलिस के मुताबिक आतंकी सरफराज चीन पाकिस्तान और हांगकांग में ट्रेनिंग ले चुका है। वह 12 साल हांगकांग में रहा। इस दौरान बहुत कई बार चीन भी गया। उसका पासपोर्ट भी हांगकांग से जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि उसका एक भाई कुवैत और दूसरा भोपाल में रह रहा है। स्पेशल ट्रेनिंग लेने के बाद सरफराज के भारत में मोमेंट करने की खबर सामने आ रही है। हालांकि सरफराज का कहना है कि जांच टीम को किसी ने फर्जी ईमेल भेजा है। इस पर अब टीम ई-मेल की भी जांच कर रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here