दो बच्चे, चार शादियां, शादी के दूसरे दिन रुपये और जेवर लेकर फरार हो जाती थी लुटेरी दुल्हन

0
227

छतरपुर: मध्यप्रदेश के छतरपुर से पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है। ये लुतरी दुल्हन अब तक चार शादियां कर चुकी हैं और शादी के अगले ही दिन रुपये और जेवर लेकर फरार हो जाती थी। इसके साथ ही एक युवक भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है, जो खुद को महिला का भाई बतात था।

दरअसल, आरोपी महिला का असली नाम पूजा साकेत है, जो रीवा की रहने वाली है। इस गिरोह ने बमीठा के रहने वाले कालीचरण अहिरवार को शादी के लिए फंसाया था और पूजा को सपना अहिरवार बनकर उससे शादी कर ली थी। शादी के दूसरे ही दिन ये लुटेरी दुल्हन 80 हजार रुपये, जेवर और अन्य सामान लेकर गायब हो गई। जिसके बाद उसने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

इसी तरह बमीठा क्षेत्र के ही ग्राम ढोड के जयपाल यादव का विवाह भी हाल ही में पप्पू कुशवाहा ने इसी लड़की के साथ कराया था। यहां से भी लुटेरी दुल्हन विवादों में आई और शिकायत पुलिस तक पहुंची। पुलिस ने बताया कि पड़ताल में मिले सुरागों के आधार पर जब पप्पू कुशवाहा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारा मामला सामने आ गया।

पुलिस ने रीवा में एक ठिकाने पर छापा मारकर लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया है, जो दो बच्चों की मां भी है। आरोपित महिला अभी तक चार लोगोंं का अपना शिकार बना चुकी है। रीवा क्षेत्र में भी वह दो लोगोंं से शादियां करके सामान समेटकर भाग चुकी है। दौनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here