बैंड वाला बना तस्कर, एक करोड़ की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार

0
328

इंदौर: 70 करोड़ की एमडी ड्रग्स मामले में लंबे समय से फरार चल रहे एक आरोपी को इंदौर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अय्यूब उर्फ मारसाहब के पास से 1 किलो 100 ग्राम एमडी ड्रग भी बरामद की है, जिसकी कीमत करीब 1.10 करोड़ बताई जा रही है। आरोपी अपना बैंड बजाने का मूल काम छोड़कर ड्रग्स की तस्करी करने लगा था।

ये भी पढ़ें- इंदौर से बनवाया कर्फ्यू पास, बांग्लादेश का सिम कार्ड, जयपुर जेल में संपर्क… लॉकडाउन में खपाई 20 किलो एमडी ड्रग्स

पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि छत्रपति शिवाजी चौराहा साँवेर रोड पर अय्यूब पिता कल्लू शाह भारी मात्रा में ड्रग के साथ किसी व्यक्ति का इंतजार कर रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया। जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से भारी मात्रा में ड्रग्स मिली। आरोपी राजस्थान, मुंबई और तमिलनाडु में सक्रिय रहा है।

ये भी पढ़ें- सलीम के साथ लिव इन में रहती थी महजबीन, कोविड पास की आड़ में इंदौर आकर करते थे ड्रग्स का व्यापार

आरोपित ने पूछताछ में बताया कि वह पहले बैंड-बाजा बजाता था। इस दौरान उसका संपर्क एमडी ड्रग्स मामले में जेल में बद टेंट व्यवसायी दिनेश अग्रवाल और रईसउद्दीन से हुआ। अच्छी कमाई होता देख वह इस धंधे से जुड़ गया और स्थानीय सहित अन्य राज्यों में ड्रग्स सप्लाई करने लगा।

ये भी पढ़ें- ऑनलाइन चलता है ड्रग्स का रैकेट, भोपाल में लड़कियों को लत लगा रहे है तस्कर

गौरतलब है कि क्राइम ब्रांच ने पांच जनवरी को 70 करोड़ की एमडी ड्रग्स के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आरोपी ड्रग्स की खेप देने और टोकन मनी लेने के लिए इकठ्ठा हुए थे, तभी पुलिस ने इन्हें दबोच लिया था। ये बस, ट्रेन, ट्रक और निजी वाहनों से भी ड्रग्स की तस्करी करते थे। अब तक इस रैकेट में 33 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here