रेडियो कंट्रोल रूम में पदस्थ टीआई ने की आत्महत्या, बीमारी और अवसाद के चलते उठाया कदम

0
1405

 

इंदौर के रेडियो कंट्रोल रूम में पदस्थ एक टीआई द्वारा खुदकुशी करने के मामले सामने आया है। बताया जा रहा है कि वह सालों से हार्ट की बीमारी से जुंझ रहे थे।बीमारी के कारण वह अवसाद से भी ग्रसित थे।पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए पहुँचाया है।हालांकि पुलिस यह जांच भी कर रही है कि आत्महत्या के पीछे कही कुछ और कारण तो नही था

एमआइजी थाना क्षेत्र में रहने वाले इंदौर रेडियो कंट्रोल रूम में पदस्थ टीआई पुष्पेंद्रसिंह राणा ने 51 वर्ष की उम्र में मौत को गले लगा लिया।पुष्पेंद्र मूलतः आष्टा के रहने वाले थे।बताया जा रहा है कि उन्होंने 14 अक्टूबर को अपने घर में सल्फास की गोली खा ली थी।जिसके बाद उन्हें आनन फानन में सीएचएल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान आज सुबह उनकी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार जानकारी मिली है कि पिछले कुछ समय से राणा डिप्रेशन में थे इसी चलते उन्होंने यह कदम उठाया है। उन्हें 2002 से हार्ट की समस्या थी।साथ ही अन्य बीमारियों ने भी उन्हें घेर लिया था। रेडियो एसपी सुनील राजोरा ने बताया कि पुष्पेंद्र का डेढ़ माह पहले ही अन्य जिले में तबादला हो गया था। उसको लेकर भी वह तनाव में थे। हालांकि बाद में तबादला निरस्त करवा लिया था। उन्हें रेडियो एसपी के दफ्तर में पदस्थ कर दिया गया था।हालांकि आत्महत्या की असली वजह जांच के बाद ही सामने आएगी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here