तस्करों के निशाने पर थे टाॅप शहर, खपानी थी 9 करोड़ की हेरोइन

0
77

ग्वालियरः उत्तर प्रदेश के जालौन से पकड़ी गई 9 करोड़ की हेरोइन मामले में हुई पूछताछ में तस्करों ने कई राज उगले है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ग्वालियर टीम ने आरोपियों से पूछताछ की, जिसमें सामने आया है कि ये ड्रग्स मणिपुर से लाई गई थी और इसे राजस्थान में खपाना था। ड्रग्स को खपाने के लिए आरोपियों के टारगेट पर उदयपुर, जयपुर जैसे टाॅप शहर थे।

ये भी पढ़ें- चंबल का कुख्यात डकैत गौरी यादव एनकाउंटर में ढेर, साढ़े पांच लाख का था इनाम

दरअसज, एनसीबी ने गुरूवार को उत्तर प्रदेश के जालौन से 9 किलो हेरोइन पकड़ी थी। आरोपियों न हेरोइन के 500-500 ग्राम के 18 पैकेट बनाए थे और उनको ट्रक की स्टेपनी में छिपाकर ले जा रहे थे। इस दौरान टीम ने दों तस्करो को गिरफ्तार किया था, जिनमें से एक राजस्थान का तो दूसरा मध्यप्रदेश के मंदसौर का रहने वाला है।

ये भी पढ़ें- शरारत करने पर दूसरी के छात्र को छत से उल्टा लटकाया, स्कूल की मान्यता रद्द

पकड़ाए गए तस्कर तीन दिन की एनसीबी की रिमांड पर है। इनसे पूछताछ में एनसीबी को कई चौकाने वाली जानकारी मिली है। तस्करों ने बताया है कि वे लोग मणिपुर से माल लेकर आए थे और राजस्थान में उसे खपाना था। तस्करों के इस खुलासे के बाद राजस्थान के टॉप शहरों के ड्रग्स माफिया एनसीबी की रडार पर आ गए है।

ये भी पढ़ें- डेयरी की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, 60 साल के दो बुजुर्ग सहित 10 ग्राहक और तीन युवतियां गिरफ्तार

इन ड्रग्स माफियाओं को पकढ़ने के लिए एनसीबी की टीम तस्करों से पूछताछ कर पता लगा रही है कि वो लोग ड्रग्स कहां ठिकाने लगाने वाले थे। फिलहाल ड्रग्स को टेस्टिंग के लिए दिल्ली की नेशनल लैब भेज दिया गया है। जालौन में की गई ग्वालियर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here