मदद के पैसे वापस करने के लिए महिला ने बुलाया, फिर उतार दिए कपड़े और करने लगी ब्लैकमेल

0
108

धौलपुर: राजस्थान के धौलपुर जिले में 55 साल का व्यापारी हनी ट्रैप का शिकार हुआ है। एक महिला ने मदद के नाम पर व्यापारी को हनी ट्रैप का शिकार बनाया। आरोपी महिला ने व्यापारी को ब्लैकमेल कर दो लाख रुपये भी वसूल लिए। इसके बाद भी व्यापारी को परेशान करते रहे, जिससे तंग आकर व्यापारी पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी फरार है।

ये भी पढ़ें- प्रेमिका से बात करने को लेकर दोस्तों में हुआ विवाद, 11वीं के छात्र की हत्या

दरअसल, जगदंबा कॉलोनी का रहने वाला व्यापारी मुरारीलाल 15 जनवरी को अपने घर जा रहा था। तभी रास्ते में एक महिला ने जान-पहचान होने का हवाला देकर दो हजार रुपये की मदद मांगी। व्यापारी ने महिला को पैसे दे दिए और अपने घर चला गया। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को अपने नंबर दे दिए।

ये भी पढ़ें- पूर्व सीएम की नातिन ने की आत्महत्या, फांसी से लटका मिला शव

18 जनवरी को व्यापारी के पास भोगीराम कॉलोनी की रहने वाली 40 वर्षीय महादेवी का कॉल आया। उसने उसे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में अपने परीचित के घर मिलने बुलाया। व्यापारी वहां पहुंचा तो महिला ने जबरन कपड़े उतर दिए। इस दौरान मकान मालिक सीताराम घर में घुस गया और उसने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया।

ये भी पढ़ें- गिरफ्तारी के बाद भी अकड़ दिखा रहा सलमान लाला, MY गोलीकांड का है आरोपी

इस पर सीताराम ने व्यापारी से चार लाख रुपये मांगे और कहा कि पैसे नहीं देने पर उसे दुष्कर्म के मामले में फंसा देगा। घबराए व्यापारी ने दो लाख में सौदा तय किया और रुपये दे दिए। पैसे देने के बाद भी आरोपी व्यापारी पर दबाव बनाता रहा, जिससे परेशान होकर व्यापारी ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने ब्लैकमेल करने के आरोपी सीताराम को हिरासत में ले लिया गया, जबकि मामले की मुख्य आरोपी महिला फरार है।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here