भंडारे से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी नाव सिंध नदी में डूबी, 14 लोग थे सवार, 2 बच्चे लापता

0
96
Podcast
Podcast
भंडारे से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी नाव सिंध नदी में डूबी, 14 लोग थे सवार, 2 बच्चे लापता
/

भिंड: मध्यप्रदेश के भिंड में शुक्रवार शाम दर्दनाक हादसा हो जाने की खबर सामने आ रही है। यहां 14 लोग सवार नाव सिंध नदी में डूब गई। सिंध नदी के रास्ते यात्री हिलगंवा गांव से टेहनगुर जा रहे थे। हादसे के बाद ग्रामीणों ने 12 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया, लेकिन 2 बच्चे लापता हैं। पुलिस के साथ ही प्रशासन, होम गार्ड और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई थी।

ये भी पढ़ें- भंडारे से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी नाव सिंध नदी में डूबी, 14 लोग थे सवार, 2 बच्चे लापता

दरअसल, नाव टूटी-फूटी थी, जब नदी के बीच धार में पहुंची तो पानी भर गया। 14 लोग नाव में सवार थे इसलिए भार भी ज्यादा था। घबराकर सभी यात्री खड़े हो गए, जिसके कारण नाव पलट गई और नदी में समा गई। पुलिस और प्रशासन की टीम द्वारा देर रात करीब 12 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। शनिवार सुबह सात बजे दोबारा टीम ने लापता बच्चों की तलाश शुरू की है।बताया जा रहा है कि ग्रामीण सिंध के दूसरे छोर पर भंडारा खाने गए थे। वहां से वापस आते वक्त हादसा हो गया।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here