भोपाल में डैम में डूबने से दो बच्चों की मौत, 24 घंटे से थे लापता

0
325

भोपाल: भोपाल में गुरुवार को पानी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चे हथाई खेड़ा डैम में नहाने गए थे, जहां नहाने के दौरान दोनों डूब गए ।बताया जा रहा है कि बच्चे बुधवार को घर से निकले थे। जिसके बाद वापस न लौटने पर परिजनों ने पिपलानी थाने में बच्चों की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। गुरुवार को दोनो बच्चों के शव बरामद हुआ है।

ये भी पढ़ें- एंटी माफिया अभियान: इंदौर में सीलिंग की जमीन पर बने दो मैरिज गार्डन जमींदोज, बुलडोजर से ढहाए अवैध निर्माण

दरअसल पुलिस को गुरुवार को दोनों के शव डैम की पुलिया के पास गहरे पानी में मिले हैं।दोनों बच्चे बुधवार सुबह करीब 11 बजे से लापता थे। रात करीब 1 बजे तक पुलिस और परिजन दोनों को तलाशते रहे, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला।गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे दोनों के शव पानी पर तैरते हुए दिखे।वहां मौजूद एक व्यक्ति ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी। शव की पहचान प्रिंस व अंशु के रूप में हुई।पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here