20 फीट गड्ढे सीवेज में गिरने से दो लोगों की मौत, रस्सी से खींचकर बाहर निकाली लाश

0
165

भोपालः भोपाल में 20 फीट के गड्ढे में गिरने से इंजीनियर सहित दो लोगों की मौत हो गई है। गड्ढे के पास जूते देख राहगीर को शंका हुई तो उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने लोगों की मदद से रस्सी बांधकर दोनो के शव सीवेज से बाहर निकाले। पुलिस जांच कर रही है कि मौत कैसे हुई है। मृतक अंकिता कंस्ट्रक्शन का इंजीनियर और एक मजदूर बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- पांच हजार की रिश्वत लेते पकड़ाए कॉलेज के प्राचार्य, प्यून से ली लिए पैसे

हादसा सोमवार दोपहर लाऊखेड़ी क्षेत्र का बताया जा रहा है। सीवेज लाइल बंद है लेकिन उसमें बारिश और घरों से निकलने वाला पानी भर गया। सोमवार को कंपनी के इंजीनियर दीपक सिंह और एक मजदूर जांच के लिए गए थे। जूते बाहर रखे देख एक राहगीर ने पुलिस को सूचना दी।

ये भी पढ़ें-  लड़की की शादी में पहुंच गए पहले पति के परिजन,जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल

पुलिस ने बताया कि अंकिता कंस्ट्रक्शन के इंजीनियर और मजदूर सीवेज लाइन चेक करने आए थे। लोगों ने जानकारी दी कि दो लोग सीवेज लाइन का काम कर रहे थे, जो काफी देर से उपर नहीं आए है। इसके बाद करीब 20 मिनट का आॅपरेशन चलाकर दोनों के शव बाहर निकाले गए। आंशका जताई जा रही है कि जहरीली गैस से दम घुटने से दोनों की मौत हुई है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here