मध्यप्रदेश के गांवों तक पहुंची बॉलीवुड के नशे की पुड़िया, सोने के भाव में खरीद रहे युवा

0
202

नई दिल्लीः बाॅलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अैर आर्यन खान केस सामने आने के बाद मुंबई पुलिस ड्रग्स के खिलाफ अभियान चला रही है। पुलिास ने कई बड़े ड्रग्स पैडलर्स को भी गिरफ्तार किया है। ऐसे में अब कई ड्रग्स पैडलर्स दूसरे राज्यों में अपना जाल फैलाने में जुट गए हैं। पैडलर्स की पहुंच अब मध्यप्रदेश, राजस्थान और गुजरात के गांवों तक हो गई है। इन राज्यों में एमडी ड्रग्स की बड़ी खेप भेजी जा रही है।

ये भी पढ़ें- 20 फीट गड्ढे सीवेज में गिरने से दो लोगों की मौत, रस्सी से खींचकर बाहर निकाली लाश

आलम ये है कि बाॅलीवुड पार्टियों से चर्चा में आई एमडी, एमडीएम ड्रग्स गांवों में आसानी से मिल रही है। पैडलर्स एमडी ड्रग्स कोडवर्ड से बेच रहे हैं। एक ग्राम एमडी ड्रग्स एक ग्राम सोने की कीमत में बेची जा रही है। ये ऐसी ड्रग है, जिसे दो-तीन बार लेने के बाद इसकी लत लग जाती है। एक-दो बार खरीदने के बाद युवा इसकी तस्करी में लग जाते है।

ये भी पढ़ें-  पांच हजार की रिश्वत लेते पकड़ाए कॉलेज के प्राचार्य, प्यून से ली लिए पैसे

मध्यप्रदेश के कई गांवों में एमडी ड्रग्स आसानी से मिल रही है। युवा एक ग्राम के लिए करीब चार से पांच हजार रुपये तक चुका रहे है। पुलिस को इसकी भनक ना लगे इसलिए पैडलर्स इसे नमक, चावल और म्याऊं-म्याऊं नाम से इसे बेचा जा रहा है। यहां मुंबई से सस्ती दरों में नशा सप्लाई किया जाता है, जिससे तस्करों काो मोटी कमाई हो रही हैं

ये भी पढ़ें-  पति का प्राइवेट पार्ट काटकर फरार हुई पत्नी, वजह सुनकर उड़ जाएंगे होश

राजस्थान में सबसे ज्यादा जोधपुर, जयपुर और नागौर इसकी गिरफ्त में है। नागौर में एमडी ड्रग्स चावल नाम से बिक रही है। यहां दुकानों और होटलों में चावल के कोडवर्ड से एक ग्राम एमडी ड्रग्स 2500 से 3000 रुपये में बिक रही है। ये कोडवर्ड वही जानते है, जो इसे लेते है। युवा इसे गुटखे के साथ लेते है या पानी मेें घोलकर पी जाते है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here