बंदूक की नोंक पर बैंक में दिनदहाड़े लूट, 12 लाख रुपये लेकर फरार हुए बदमाश

0
48

नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली से गाजियाबाद की बैंक में दिनदहाड़े बड़ी लूट हुई है। हथियारों से लैस बदमाशों ने बैंक के कर्मचारियों को बंधक बनाया और 12 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। बैंक शाखा को सील कर दिया गया है और फिंगर प्रिंट भी लिए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- घर में अकेला देख ससुर करता था रेप, पति को बताया, तो मुझे ही देने लगा दोष

शनिवार को नूरनगर सिहानी में पंजाब नेशनल बैंक में बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। नकाबपोश बदमाश हथियारों से लैस होकर बैंक में घुसे और बैंक कर्मचारियों को बंधक बना लिया। इसके बाद करीब 12 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि तीन बदमाशों ने हेलमेट पहने थे, जबकि एक नकाबपोश बदमाश था।

ये भी पढ़ें- ये कैसी परीक्षा. .? Google और Whatsapp से सवाल हल कर रहे नर्सिंग के छात्र

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चारों बदमाशों बाइक स्टार्ट छोड़कर ही बैंक के अंदर घुसे थे। घटना के दौरान बैंक में मैनेजर समेत तीन बैंककर्मी मौजूद थे। फिलहाल पुलिस अब बैंक और आसपास में लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है, ताकि बदमाशों तक पहुंचा जा सका। इसके अलावा आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here