बिना मास्क चेकिंग पर निकले चौकी इंचार्ज, युवक ने जड़ा थप्पड़

0
28

कुशीनगर: कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते देश के कई हिस्सों में सख्त नियम लागू कर दिए गए है। मास्क को लेकर कई जगह अभियान चल रहा है और मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें गाड़ी में बैठा पुलिसकर्मी एक युवक से बात कर रहा है और युवक के बगल में एक और पुलिसकर्मी खड़ा है जो दोनों की बातें सुन रहा है।

बात करते-करते जीप में बैठा पुलिसकर्मी युवक की कॉलर पकड़कर उसे थप्पड़ जड़ देता है। फिर युवक भी पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारकर भाग जाता है। इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया। मामला, कुशीनगर के पटहेरवा थाना क्षेत्र का है। जहां पर चौकी इंचार्ज अपने सिपाही के साथ बिना मास्क के घूम रहे लोगों को चेक कर रहे थे।

इस दौरान एक युवक को जीप में बैठे चौकी इंचार्ज ने बुलाया और मास्क न पहनने का कारण पूछा। इस पर युवक और चौकी इंजार्ज की कहासुनी हो गई। पहले दरोगा ने अचानक से युवक को थप्पड़ जड़ दिया और युवक भी दरोगा को थप्पड़ मारकर वहां से भाग निकला।

दरोगा के साथ तैनात सिपाही ने युवक को पकड़ने की कोशिश की और उसके पीछे दौड़ लगाई. लेकिन तेजी से दौड़ता हुआ फरार हो गया।. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब पुलिस युवक की जोरशोर से तलाश में जुटी है। इस मामले में एसएसपी कुशीनगर सचिंद्र पटेल का कहना है कि आरोपी युवक को पकड़कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा, उसकी तलाश की जा रही है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here