शादी कराने के नाम पर युवकों को फंसाता था गैंग, पति-पत्नी बन जाते थे भाई-बहन, फिर लूटकर हो जाते थे फरार

0
382

जबलपुर: मध्यप्रदेश में कुंवारे युवकों की शादी करवाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफ़ाश किया है। पन्ने के रहने वाले एक शख्स के साथ जबलपुर में शादी के नाम पर ठगी हुई है। शादी के लिए युवक ने अपनी पूरी धन-दौलत गवां दी है। पीड़ित जयप्रकाश तिवारी (Jaiprakash tiwari) को उसके पड़ोसी रवि दुबे (Ravi dubey) ने शादी के लिए किसी का नंबर दिया था। पीड़ित जयप्रकाश ने जब उस नंबर पर संपर्क किया तो महिला ने अपना नाम रजनी तिवारी बताया।

ये भी पढ़ें- मेवात गैंग के निशाने पर है इंदौर के एटीएम, अनोखे तेरीके से निकालते है पैसा

रजनी तिवारी (Rajni Tiwari) ने जयप्रकाश से कहा कि वो उसकी शादी करवा देगी, लेकिन खर्च उसे ही करना होगा क्योंकि लड़की के मां-बाप नहीं हैं। सुंदर लड़की की फोटो देखकर जयप्रकाश दूल्हा बनने राजी हो गया। जयप्रकाश 8 जून को जबलपुर पहुंचा, यहां गोलबाजजार के पास रजनी, अपने साथ अंजली तिवारी नाम की एक सुंदर सी लड़की के साथ मिली।

जयप्रकाश और अंजली की कोर्ट मैरिज (court marriage) तय हुई। कोर्ट मैरिज करवाने के लिए जयप्रकाश से 8 हजार रुपए लिए गए। रजनी ने कहा कि दुल्हन के लिए जेवर लेने जरूरी हैं, जयप्रकाश ने अपने पास रखे एक लाख 20 हजार रुपए भी रजनी को दे दिए।

ये भी पढ़ें- ‘लुटेरी दुल्हन’ के बाद ‘फरेबी मंगेतर’ से सावधान, लड़कियों को कर रहा टारगेट

रजनी जेवर लेकर जैसे ही रवाना हुई, तीन लोग खुद को पुलिसवाले बताकर आ धमके। उसके बाद जबरदस्ती शादी की बात कर दूल्हे के साथ मारपीट करने लगे और उसके पास बचे नौ हजार रुपये लूट लिए। दूल्हा बने जयप्रकाश को जब तक कुछ समझ पाता तब तक वो अकेला था। पास रखे पैसे भी खत्म हो गए और दुल्हन बनकर आई अंजलि भी गायब हो गई।

पीड़ित जयप्रकाश ने लार्डगंज पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। जबलपुर की लार्डगंज पुलिस ने जब जांच शुरू की तो मुखबिर का साथ मिला। पता चला कि वारदात में आशीष तिवारी नाम का युवक शामिल है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसे विपिन नाम के उसके दोस्त ने नकली पुलिसवाला बनकर एक पर धौंस जमाने के बदले रूपये देने का लालच दिया था।

ये भी पढ़ें- रीना, काजल, सीता… नाम बदलकर साल में कई शादियां करती है लुटेरी दुल्हन

पुलिस ने शादी करवाने वाली रजनी तिवारी सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि दुल्हन अंजलि और उसका भाई विकास तिवारी फरार है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि अंजलि पहले ही शादीशुदा है, जिस विकास को उसका भाई बताया जा रहा है, वह उसका पति है। दोनों का असली नाम सुमन जैन और विवेक जैन है। वारदात के बाद बंटी-बबली बने पति-पत्नी को पुलिस तलाश रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here