फ्लाइट में महिला के सीने में हुआ दर्द, इंदौर में कराई इमरजेंसी लैंडिंग

0
88

इंदौर: इंदौर में एक बार फिर दिल्ली से बेंगलुरु जा रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। दरअसल दिल्ली से बेंगलुरु जा रही महिला यात्री को फ्लाइट में अचानक से सीने में तेज दर्द उठा और घबराहट हो रही थी, जिसके कारण कल रात को ही फ्लाइट को इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर लैंड करना पड़ा ।जिसके बाद आनन फानन में महिला को पास के ही बांठिया हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई लेकिन इस वजह से इंदौर एयरपोर्ट पर फ्लाइट एक घंटे खड़ी रही।

ये भी पढ़ें- पहले सिर पर वार कर की पत्नी की हत्या, फिर किया आग के हवाले

एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि पायलट ने सोमवार रात 9.45 बजे इंदौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क करते हुए फ्लाइट की मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी थी ।जिसके बाद ATC ने पायलट को तुरंत विमान को डायवर्ट कर इंदौर लाने की अनुमति दी।

ये भी पढ़ें- पारिवारिक विवाद का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला से एक लाख रुपये मांग रहे थे दो ‘पत्रकार’, केस दर्ज

इस सूचना के बाद एयरपोर्ट पर मेडिकल अलर्ट जारी किया गया और तुरंत एम्बुलेंस और डॉक्टर को बुलवाया गया। जैसे ही फ्लाइट लेंड हुई महिला को पास के ही बांठिया अस्पताल ले जाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बताया गया कि एसिडिटी के कारण महिला को घबराहट औऱ सीने में दर्द हो रहा है। महिला यात्री का नाम रंजीता सरकार है। इलाज कर महिला को छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद फ्लाइट एक घंटे देरी से रवाना हुई।और कई दूसरी फ्लाइट के टाइमिंग में भी बदलाव करना पड़ा।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here