लोगों को डराने-धमकाने के लिए अवैध हथियार लेकर घूम रहा था युवक, दो बंदूक और कारतूस के साथ गिरफ्तार

0
60

अजमेर: अवैध हथियारों को लेकर राजस्थान पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत अजमेर पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ एक आरोपी को पकड़ा है।आरोपी से 2 अवैध बंदूक और 26 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। हथियारों से आरोपी लोगों को डराता, धमकाता और शिकार करता था। पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें- धोखाधड़ी के आरोप में जेल जा चुके उद्यान विस्तार अधिकारी, विभाग ने नहीं की कोई कार्रवाई

दरसक, एक मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अजमेर में धरती काली माता मंदिर के पास दबिश देकर योगेश कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से दो अवैध बन्दूक और 26 ज़िंदा कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपी ने एक बंदूक यूट्यूब चैनल से सीखकर बनाई थी और दूसरी बंदूक उसने डेढ़ साल पहले किसी व्यक्ति से खरीदी थी।

ये भी पढ़ें- फ़ूड इंस्पेक्टर के स्टिंग का वीडियो वायरल, रिश्वत की राशि कर रहे तय

पुलिस ने बताया कि आरोपी द्वारा शिकार करने और डराने धमकाने के लिए बंदूक को उपयोग में लिया जा रहा था। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है। आरोपी आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ बलात्कार सहित जुए सट्टे के मुकदमे दर्ज हैं।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here