लव जिहाद: युवती को भगाने में पत्नी ने की इमरान की मदद, गुजरात पुलिस ने इंदौर से किया गिरफ्तार

0
1022

इंदौर: गुजरात में धर्म स्वतन्त्र सुधार अधिनियम लागू होने के बाद लव जिहाद मामले में पुलिस ने दूसरी गिरफ्तारी की है। वडोदरा के बाद लव जिहाद का दूसरा मामला वापी से आया है, जहां एक युवती को भगाने में आरोपी की मदद उसी की पत्नी ने की थी। आरोपी को इंदौर से गिरफ्तार करने के बाद उसे वापी ले जाया गया और पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस की पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने शादी की पहली रात ही अपनी पत्नी को युवती को फंसाने और उसे घर से भगाकर ले जाने के बारे में बता दिया था। आरोपी इमरान वशी अंसासी 19 वर्षीय जैन युवती को पहले अजमेर और फिर इन्द्प्रे लेकर आया था। पुलिस का मानना है कि पत्नी ने भी मदद की है। क्योंकि, इंदौर में रहते हुए भी वह लगातार पत्नी के संपर्क में था।

बता दें, वापी की 19 वर्षीय जैन युवती को आरोपी इमरान वशी अंसासी (मूल निवासी- पश्चिम बंगाल) भगा ले गया था। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोनों को इंदौर से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने दोनों का बयान दर्ज कर लिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि पत्नी को शादी की पहली रात में ही सबकुछ बता दिया था। इसके बाद आरोपी युवती को पहले अजमेर और फिर इंदौर लेकर चला गया था। पुलिस का मानना है कि पत्नी ने भी मदद की है। क्योंकि, इंदौर में रहते हुए भी वह लगातार पत्नी के संपर्क में था।

आरोपी इमरान वशी अंसारी युवती के पड़ोस में रहता था। उसे युवती के परिवार की पूरी जानकारी थी। पड़ोस में रहने से आरोपी को युवती के नजदीक आने का मौका मिला। आरोपी इमरान लड़की को शादी का लालच देकर अपने साथ भगा ले गया था। लड़की का कहना है कि इमरान ने उसे धमकी दी थी कि उसकी बात न मानने पर वह उसके भाई को जान से मार देगा।

आरोपी और पीड़िता वापी से पहले अजमेर शरीफ गए थे। यहां मस्जिद में शादी की कोशिश की थी, लेकिन कुछ कारणों से असफल रहे थे। इसके बाद आरोपी पीड़िता को लेकर इंदौर चला गया था और एक परिचित की मदद से वहीं रह रहा था। जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम इंदौर पहुंची और आरोपी व पीड़िता को वापी लेकर आई।

पुलिस ने बताया कि इंदौर से आने के बाद युवती अपने परिवार के साथ है। उसके पास से चार ताबीज भी मिले हैं, जो इमरान की पीर के पास से लाया था। गौरतलब है कि इन दिनों इंदौर लव जिहाद के आरोपियों का अड्डा बनता जा रहा है। राजस्थान, गुजरात से यहां आने वाले ज्यादा आरोपी पकडे जा रहे है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here