तस्करी का बड़ा अड्डा बना इंदौर का सराफा, 3.75 किलो सोना और करोड़ों रुपयों के साथ चार कारोबारी गिरफ्तार

0
463

इंदौर: स्पेशल टास्क फोर्स ने शुक्रवार रात छोटा सराफा में बड़ी कार्रवाई करते हुए चार कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 3 किलो 75 ग्राम सोना ओर एक करोड़ से अधिक का नगद मिला है। एसटीएफ को सूचना मिली थी कि आरोपित विदेश से सोने के बिस्कुट मंगवाकर मिलावटी बिस्कुट तैयार करते हैं।

एसपी एसटीएफ मन खत्री के मुताबिक एडीजी विपिन माहेश्वरी को सूचना मिली थी कि आरबी ज्वेलर्स के संचालक रवि जैन ने लॉकडाउन के दौरान बड़े पैमाने पर सोना तस्करी की है। शुक्रवार दोपहर टीम ने उसके एरोड्रम रोड के महावीर एवेन्यू स्थित घर पर छापे मारे और भाई योगेंद्र जैन, दलाल अरविंद नीमा उर्फ गुड्डू और धीरज जैन सहित उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आयकर और जीएसटी विभाग को भी सूचना दे दी है। आरोपितों की तस्करी का माल अहमदाबाद होते हुए उनके पास पहुंचता था। इसके बाद ये लोग उसके नकली बिल बनाते थे। सूत्रों के मुताबिक आरोपित सोना कारोबारियों का संपर्क बांग्लादेश और अमेरिका के तस्करों व कारोबारियों से है।

रवि जैन 100 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के बिस्कुट मंगवाकर गला देता था। फिर मिलावट कर नए बिस्कुट तैयार करता था। इस प्रकार उसे टैक्स और मिलावट का मुनाफा होता था। फिलहाल पुलिस चारों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक़ पूछताछ में और भी कई बड़े खुलासे हो सकते है।

 

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here