जिद ने ली जान, मनपसंद कपड़े नहीं मिलने पर 13 साल की बेटी ने किया सुसाइड

0
302

खरगोन: मध्यप्रदेश के खरगोन से ऐसा मामला सामने आया है जो बताता है कि आज के आधुनिक चकाचौंध भरे युग में बच्चों पर कैसे प्रभाव डाला है। दरअसल, एक बच्ची ने मनपसंद कपड़े नहीं दिलाने पर खुद को आग के हवाले कर दिया। घटना खरगोन जिले के बलवाड़ा थाना क्षेत्र के मोरीपुरा की है।

यहां पिता द्वारा नीले रंग की मनपसन्द ड्रेस नही दिलाने पर एक 13 वर्षीय नाबालिग युवती ने घर के आगे और पीछे के दरवाजे अंदर से बंद कर खुद के शरीर पर केरोसिन डालकर आग लगा ली। घटना के बाद जब आग में जलती हुई बच्ची चिल्लाई तो घर के बाहर बैठे परिजन दौड़े। जब तक उसे अस्पताल ले गए वह पूरी तरह जल चुकी थी और उसने दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि बलवाड़ा के मोरीपुरा में ढोलक बजाने वाले कन्हैया के बड़े बेटे सुनील को लड़की वाले देखने आने वाले थे। इसी खुशी में सभी परिवार वालो ने नए कपड़े खरीदे थे। तभी 13 साल की बालिका नंदनी को एक नीले रंग की ड्रेस पसंद आई थी लेकिन पिता उसे मनपसंद ड्रेस दिला नही पाए थे।

उन्होंने नंदिनी से कहा था कि दुकान खुलते ही वह उसे ड्रेस दिला देंगे लेकिन नंदनी को इस बात का इतना सदमा लगा कि उसे खुद को आग के हवाले कर दिया। मामले को लेकर एएसपी जितेंद्र सिंह पंवार ने बताया 13 वर्षीय बेटी का मामूली बात पर दुर्भाग्य पूर्ण कदम है। मामले की जांच की जांच भी की जा रही है।उन्होंने बच्चों से अपील की है कि मामूली बातों पर ऐसे कदम नहीं उठाए. अपनी कीमती जिंदगी को नहीं गवाएं।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here