गुजरात कैडर के आईएएस पर यौन शोषण का आरोप, महिला ने राष्ट्रपति से की इच्छामृत्यु की मांग

0
947

गुजरात: गुजरात कैडर के आईएएस ऑफिसर पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए है। महिला का आरोप है कि आईएएस अफसर ने उसके साथ रेप कर अश्लील वीडियो बनाए और ब्लैकमेल कर शादी कर ली, जबकि वह पहले से शादीशुदा था। महिला का आरोप है कि उसकी जो बच्ची है वो भी इसी आईएएस की है। महिला ने राष्ट्रपति को एक पत्र लिखकर न्याय न मिलने पर इच्छा मृत्यु की मांग की है।

अलीगढ़ की रहने वाली महिला ने नेपाल के नेशनल मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया है। साल 2017 में फेसबुक जे जरिए आईएएस से उसकी दोस्ती हुई। आईएएस ने गौरव दहिया के नाम से उसे फेसबुक पर रिक्वेस्ट भेजी थी। प्रोफाइल में उसने खुद को गुजरात कैडर का आईएएस बताया था। डॉक्टर होने के नाते मैंने फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली, क्योंकि मैं भी मेडिकल स्टूडेंट थीं।

इसके बाद 13 अक्टूबर 2017 से मैसेंजर से बातचीत शुरू हुई। बातचीत का सिलसिला चलता रहा। बातचीत के दौरान आईएएस ने उनके सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया, जिसे नजरअंदाज कर दिया। इसी बीच आईएएस के शादीशुदा होने की बात पता चली। जब उनसे पूछा तो उन्होंने इनकार कर दिया।

गौरव दहिया की पोस्टिंग गुजरात में एनआरएचएम में मिशन डायरेक्टर के पद पर थी। उसने महिला को अपने माता-पिता से मिलवाने की बात कही। 25 जनवरी 2018 को आईएएस गौरव दहिया स्वयं की गाड़ी से अतरौली पहुंचा और महिला को अपने साथ मम्मी पापा से मिलवाने दिल्ली ले गया। महिला का आरोप है कि दिल्ली के होटल में गौरव ने कुछ नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ रेप किया।

इस दौरान उसने उसका फोटो ले लिया और वीडियो बना लिया। इसके बाद से वह लगातार उसको ब्लैकमेल करने लगा। गौरव ने उस पर शादी का दबाव बनाया और 24 फरवरी 2018 को तिरुपति बालाजी मंदिर ले जाकर उसने साथ शादी कर ली। महिला के अनुसार शादी के बाद दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन में फ्लैट लेकर रहने को दे दिया और खुद गुजरात वापस चला गया।

इस दौरान महिला गर्भवती हो गई और 23 नवंबर 2018 को एक बच्ची को जन्म दिया। उसमें कंसेंट में गौरव ने अपने साइन किए और बच्ची की बर्थ सर्टिफिकेट में भी पिता के नाम पर गौरव का नाम दर्ज है। बच्ची के पैदा होने से गौरव खफा हो गया और वापस गुजरात चला गया। महिला ने उसे कई बार संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसको अपनाने को तैयार नहीं हुआ। जिसके बाद उसने अपनी बेटी को भी अपनाने से इनकार कर दिया।

महिला ने कहा कि आईएएस के खिलाफ उसके विभाग व महिला आयोग में शिकायत की। विभाग ने जांच के बाद उसे निलंबित कर दिया। आईएएस ने उन्हें और उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी। काफी दौड़-भाग के बाद 25 जनवरी 2021 को थाना अतरौली में आईएएस, उसके माता-पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। महिला ने कहा कि तिलक मार्ग दिल्ली और अलीगढ़ पुलिस की कार्य प्रणाली ठीक नहीं रही।

महिला ने कहा कि गुजरात के रहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था, लेकिन उन्हीं के गुजरात कैडर के आईएएस ने उनका व उनकी बेटी का जीवन नरक बना दिया है। बेटी को मानने से इनकार कर दिया है। बेटी के डीएनए की जांच के लिए वह तैयार हैं, लेकिन आईएएस भाग रहा है। महिला ने राष्ट्रपति को भी एक पत्र लिखा है, जिसमें उसने सीबीआई जांच की मांग करते हुए न्याय मांगा है, अन्यथा बेटी के साथ मरने की इच्छामृत्यु अनुमति मांगी है।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here