इंदौर: पाकिस्तानी युवकों से शादी करना चाहती थीं दोनों युवतियां, ISI पर शक

0
626

इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर के समीप महू से जासूसी के आरोप में पकड़ी गई दोनों युवतियों से जांच एजेंसियों की पूछताछ जारी है। अभी तक की पूछताछ में कई जानकारियां निकलकर सामने आई है। अब जानश एजेंसियों का शक आईएसआई पर जा रहा है।

पूछताछ में दिनों बहनों से बताया कि, जिन पाकिस्तानी युवकों से वह बातचीत करती थी, उनसे शादी करना चाहती थी। इसके बाद संभावना जताई जा रही है कि, दोनों बहनें कहीं आईएसआई की साजिश का शिकार तो नहीं हो गई। हालांकि, इसको लेकर अबतक कोई ठोस सबूत नहीं मिले है।

दोनों युवतियों से अबतक पूछताछ में जो तथ्य सामने आए हैं, उसके मुताबिक उनके कॉल रिकार्ड्स से इस बात की पुष्टि तो हो चुकी है कि युवतियां पाकिस्तान के युवकों से बातचीत और चैटिंग करती रहती थीं। एजेंसियां की जांच में फिलहाल ऐसा कोई सबूत नहीं मिला कि इन्होंने गोपनीय दसतावेज या सैन्य ठिकानों की जानकारी पाकिस्तान में बैठे युवकों को भेजे हों।

जो सबसे बड़ा सवाल है वो यह कि इनमें से एक युवती ने फेसबुक पर फेक प्रोफाइल क्यों बनाया था और बाद में उसे डिलीट क्यों किया? हालांकि जिन पाकिस्तानी युवकों से वो बात करती थीं, पुलिस के मुताबिक उनकी गतिविधियां ज़रूर संदिग्ध रही हैं. इसलिए मामला संजीदा हो जाता है।

गौरतलब है कि, महू आर्मी कैंट एरिया से पुलिस ने दो सगी बहनों को जासूसी के शक में हिरासत में लिया था। दोनों बहनों पर शक है कि, ये आर्मी कैंप की गोपनीय जानकारी, फोटो और वीडियो पाकिस्तान भेज रही थी। दिनों बहनें पाकिस्तानी नागरिक से संपर्क में हैं। सेना पिछले चार महीनों से इनपर नजर बनाए हुए है।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here