क्राइम ब्रांच की जांच में बड़ा खुलासा, यूक्रेन की महिला के साथ सेल्फी बनी सागर धनखड़ की हत्या की वजह

0
584

नई दिल्ली: जूनियर पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की जांच जारी है। इस जांच में कई नए खुलासे हो रहे है। क्राइम ब्रांच जैसे-जैसे इस हत्याकांड की जांच कर रही है, वैसे-वैसे नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। हाल ही में इस केस का यूक्रेन कनेक्शन सामने आया है। अब इस हत्याकांड में यूक्रेन की एक महिला का नाम जुड़ गया है।

जांच में दिल्ली पुलिस को पता चला कि सागर धनखड़ हत्याकांड के पीछे यूक्रेन की महिला भी वजह हो सकती है। बताया जा रहा है कि यूक्रेन की रहने वाली यह महिला सोनू महाल की गर्लफ्रेंड है। सोनू महाल, दिल्ली के गैंगस्टर काला जठेड़ी का रिश्तेदार है और उसके खिलाफ भी कई मामले दर्ज हैं।

क्राइम ब्रांच को जांच में पता चला है कि मॉडल टाउन स्थित सागर धनखड़ के फ्लैट पर हत्या से कुछ दिन पहले सुशील कुमार का बेहद करीबी अजय कुमार गया था। जब वो फ्लैट पर गया तब सागर और सोनू महाल वहां नहीं थे। उनके पीछे से अजय ने यूक्रेन मूल की महिला की फोटो क्लिक की और उसके साथ सेल्फी भी ली. इसके बाद वह चला गया।

क्राइम ब्रांच के अनुसार, जब इस बात की जानकारी सोनू महाल को लगी तो उसने गुस्से में अजय कुमार को फोन कर बहुत गालियां दी। इसके साथ ही उसने सुशील कुमार को लेकर भी गाली-गलौच की। ऐसे में क्राइम ब्रांच को लग रहा है कि कॉल पर गाली देना भी सागर और सोनू की पिटाई की वजह बनी हो, जिसके बाद सागर की मौत हो गई।

गौरतलब है कि दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 4 मई को पहलवान सागर धनखड़ और उनके दोस्तों पर हमला हुआ था। इस दौरान उनके साथ काफी मारपीट की गई। इस हमले के बाद पहलवान सागर धनखड़ की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई और उनकी हत्या का आरोप सुशील कुमार के अलावा उसके कुछ साथी पहलवानों पर लगा है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here