इंदौर: रेडिसन होटल में लाखों की ठगी, बैग-आईडी छोड़ भागे बदमाश

0
242

इंदौर: शहर की फाइव स्टार होटल रेडिसन से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के दो बदमाशों ने इंदौर के कारोबारी से डेढ़ लाख के मोबाइल ठग लिए। बदमाशों ने मोबाइल खरीदी के बहाने कारोबारी को होटल रेडिसन बुलाया। उसे एक कमरे में बैठाकर दूसरे कमरे में मोबाइल दिखाने का बोलकर बदमाश अंदर गए और भाग निकले। बदमाश अपना बैग और आईडी भी वही छोड़ गए।

विजय नगर पुलिस के मुताबिक घटना मंगलवार दोपहर दो बजे की है। मोबाइल कारोबारी लविश कालरा और उनके भाई पंकज ने बताया कि 4 दिन से मोबाइल खरीदने के लिए आरोपी पिता राज कालरा को फोन लगा रहे थे। पिता ने उनसे डील तय की तो दोनों ने होटल रेडिसन बुला लिया। यहां मोबाइल की डिलीवरी देने पंकज दोपहर करीब सवा 2 बजे पहुंचे।

आरोपियों ने उन्हें होटल के एक कमरे में बुलाया। यहां आरोपी राजेश ने डेढ़ लाख के दो मोबाइल बॉस को दिखाने का बोलकर लिए। फिर अपने रूम से जुड़े दूसरे रूम में गया और गायब हो गया। शंका होने पर पंकज वहां गए तो आरोपी गायब हो चुके थे। होटल में जो आधार कार्ड व लाइसेंस दिया था। उसमें उनके नाम राजेश व विजय निवासी गौतमबुद्ध नगर दर्ज हैं।

पुलिस ने होटल के सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो पता चला 2.20 बजे पंकज कमरे में जाते दिख रहे हैं। वे दो मिनट बैठे तब तक बदमाश दूसरे कमरे से चले गए। इससे पहले पंकज को 20 मिनट इंतजार कराया। करीब 14 मिनट में ठगी कर भाग निकले।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here