इंदौर: सैन्य छावनी की गोपनीय जानकारी पाकिस्तान भेजती थीं दो युवतियां, IB, ATS कर रही पूछताछ

0
426

इंदौर: इंदौर पुलिस ने जासूसी के शक में महू से दो युवतियों और एक युवक को हिरासत में लिया है। दोनों युवतियां सगी बहनें है और इंदौर के गवली पलासिया क्षेत्र में रहती थीं। दिल्ली पुलिस, ATS, आईबी सहित अन्य जांच एजेंसियां इनसे पुछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि, ये दोनों युवतियां पाकिस्तानी युवकों के संपर्क में थी और उन्हें महू सैन्य छावनी की गोपनीय जानकारियां दे रही थी। इनमें से एक पाकिस्तानी युवक के पूर्व सैन्य अफसर होने का दावा किया जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक युवतियों को कुछ समय पहले महू में आर्मी की इमारतों और ट्रेनिंग सेंटर के आसपास फोटोग्राफी करते हुए देखा गया था। कुछ दिन पहले ये महिलाएं रोड पर चलते हुए पाकिस्तान में फोन पर बात कर रही थीं। इस दौरान सेना के गोपनीय विभाग ने इनकी फ्रीक्वेंसी पकड़ ली। इसके बाद से इन पर लगातार नजर रखी जाने लगी।

पुलिस ने युवतियों के पास से लैपटाप और मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं। बताया जाता है कि इन्हें मारीशस से फंडिंग हो रही थी। इनके पिता सेना में नौकरी कर चुके थे और बाद में इंदौर में एसबीआइ की एक शाखा में सुरक्षाकर्मी भी रहे हैं।

चार दिन पहले भोपाल से इंटेलिजेंस ब्यूरो, एटीएस तथा स्थानीय आर्मी इंटेलिजेंस की टीम ने इनके घर पर गोपनीय तरीके से दबिश दी थी। इसके बाद यहां लगातार कई गाड़ियां आती रहीं और लोगों को शक हुआ। इसके बाद खबर उजागर हुई। अब नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) भी इनसे पूछताछ कर सकती है।

दोनों बहनें कई जगह नौकरी कर चुकी हैं। वे कहीं भी ज्यादा दिनों तक नहीं रहतीं थीं। हिना महू में बिजली कंपनी में कांट्रेक्ट पर काम करती रही। बिजली कंपनी से मिली सूचना के मुताबिक हिना पिछले छह महीनों से कंप्यूटर आपरेटर के तौर पर प्राइम वन एजेंसी के जरिए काम कर रही थी। बाद में उसे हटा दिया गया। ऐसा बताया जाता है कि ये कई जगहों पर काम करके अलग-अलग जानकारियां एकत्रित करती थीं।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here