राखी के लिए घर लौट रहे खरगोन-धार के 11 मजदूरों की सड़क हादसे में मौत, पांच गंभीर

0
605

महाराष्ट्र में बुलढाणा के नजदीक एक दर्दनाक सड़क हादसे में मध्यप्रदेश के खरगोन और धार जिले के 11 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई यह मजदूर राखी के त्योहार के मौके पर घर लौट रहे थे। ‌‌ 5 मजदूर घायल हैं इनमें से दो की हालत चिंताजनक है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लोहे की छड़ोें से भरा एक वाहन पलट गया, जिसकी वजह से कुल 13 मजदूरों की मौत हो गई, वहीं 3 अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए. 8 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं 3 की मौत रास्ते में ले जाते वक्त हुई। इलाज के दौरान 2 मजदूरों की जान चली गई. दर्दनाक हादसे में घायल मजदूरों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. सिंदखेराजा तहसील के तढेगाव के पास समृद्धि महामार्ग पर एक डंपर में लोहे की छड़ें लदी हुईं थीं। लोहे से भरी यह गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसके बाद यह दर्दनाक हादसा हुआ है।

बारिश की वजह से पलटी गाड़ी

अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक हादसे की जगह पर बारिश की वजह से सड़क पर फिसलन थी. गाड़ी सड़क से फिसलकर दूर खेत में जाकर पलट गई, जिसके नीचे मजदूर दब गए. गाड़ी पूरी तरह से लोहे के छड़ों से भरी हुई थी.

दुर्घटना में खरगोन जिले के 6 मजदूर और 5 धार जिले के मजदूर मृतक बताये जा रहे है। दुर्घटना में मृतकों लाने और घायल के उपचार के लिए खरगोन कलेक्टर श्रीमति अनुग्रहा पी. ने महेश्वर के नायब तहसीलदार अनिल मोरे को पुख्ता जानकारी और इससे संबंधित तमाम व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त कर बुलढाणा भेजा जा रहा है। किसी भी परिजन को सड़क हादसे से संबंधित जानकारी देना या लेना है तो वे नायब तहसीलदार श्री अनिल मोरे से 80853 65486 इन नम्बर पर संपर्क कर जानकारी ले सकते है।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here