उज्जैन में गूंजे ‘तालिबान’ और ‘पाकिस्तान’ के नारे

0
1984
Podcast
Podcast
उज्जैन में गूंजे 'तालिबान' और 'पाकिस्तान' के नारे
/

उज्जैन: मध्यप्रदेश में देश विरोधी गतिविधियां बढ़ने लगी है। इंदौर के बाद अब उज्जैन में तालिबान और पाकिस्तान के नारे गूंजे है। यहां मोहर्रम के जुलूस के दौरान ‘तालिबान जिंदाबाद’ और ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगे हैं। मोहर्रम पर्व को लेकर उज्जैन में बड़ी संख्या में मुस्लिम एक जगह इकट्‌ठा हो गए। उन्होंने यहां इकट्‌ठा होकर देश विरोधी नारे लगाए।

ये भी पढ़ें- इंदौर में लगे देश विरोधी नारे, झंडा फहराने को लेकर दो पक्षों में झड़प

घरना गुरूवार देर रत की है। पुलिस को मामले की जानकारी लगी तो बड़ी संख्या में फ़ोर्स मौके पर पहुंची। पहचान और मुखबिरों से सूचना मिलने के आधार पर पुलिस ने देर से अब तक एक दर्जन से ज्यादा युवकों को हिरासत में लिया है। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है और करीब 15 लोगों के खिलाफ राज्फ्रोह का मामला दर्ज किया गया है। वहीं कुछ अन्य युवकों को तलाशने के लिए पुलिस छानबीन कर रही है।

ये भी पढ़ें- इंदौर के चंदन नगर में युवक की चाकू घोंपकर हत्या, घर के बाहर पानी ढोलने को लेकर हुआ था विवाद

एएसपी अमरेंद्रसिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। युवकों से पूछताछ के बाद और खुलासा होगा। डीआईजी योगेश देशमुख ने बताया कि मामले में 10 के खिलाफ के मामला दर्ज किया है। घटना और घटनास्थल के वीडियो फुटेज खंगाल रहे हैं। अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। इसके बाद एफआाईआर में और लोगों के नाम भी बढ़ाए जा सकते हैं। सभी के खिलाफ राजद्रोह और शहर में अशांति फैलाने के मामले में केस दर्ज किया है।

ujjain

प्रत्येक्षदर्शियों के अनुसार गीता कालोनी स्थित बड़े साहब के समीप मोहर्रम का घोड़ा निकालने की जिद कुछ युवक कर रहे थे। जिन्हें तहसीलदार अभिषेक शर्मा और पुलिस अधिकारियों ने मना कर दिया। आक्रोशित वर्ग विशेष समुदाय के युवक भड़क गए और उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के सामने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिए।

ये भी पढ़ें- एनसीबी की टीम ने पकड़ा डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा का गांजा, आंध्र प्रदेश से उज्जैन लाया गया था

पुलिस के मुताबिक रात में गीता कॉलोनी स्थित बड़े साहब के समीप मोहर्रम के चलते वर्ग विशेष के लोग रस्म अदा करने पहुंच रहे थे। भीड़ के कारण यहां अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया था। यहीं पर सायबर सेल में पदस्थ एसआई प्रमोद भदौरिया भी ड्यूटी पर तैनात थे। रात करीब सवा 10 बजे जफर उर्फ डेनी ऑटो वाला, कालू निवासी जूना सोमवारिया, राजू लाइटवाला निवासी जांसापुरा, अनीस भाई लकड़ी वाला का लड़का निवासी पत्ती बाजार, अजीज भाई लकड़ी वाले का भतीजा पत्ती बाजार, हारून कुरैशी का भांजा, अज्जू निवासी कसाईवाड़ा, शानू निवासी सब्जी मंडलवाला, अब्दुल रिंगरोड़ शगुन गार्डन के पास बड़े साहब के पास पहुंचे और आपत्तिजनक नारेबाजी करने लगे। उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने।

ये भी पढ़ें- पुलिस पर हमला, जवानों को भागना पड़ा, टीआई ने हवाई फायर किया, 6 जवान घायल

देश विरोधी नारेबाजी की इस घटना के बाद बड़े साहब के अलावा बुधवारिया स्थित नक्काशसाहब के आसपास अतिरिक्त पुलिस तैनात किया गया। सुबह भी थाना प्रभारी स्तर के पुलिस अफसरों के साथ सशस्त्र बल के जवान दोनों स्थानों पर तैनात रहे। हालांकि सुबह गीता कालोनी और बुधवारिया क्षेत्र में सामान्य दिनों की तरह माहौल है और लोग भी दोनों स्थानों पर आवागमन कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों को कहना है कि शहर में स्थिति सामान्य है। असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इससे पहले इंदौर में भी देश विरोधी गतिविधि देखने को मिली थी। यहां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में झंडा फहराने के दौरान विवाद हो गया था। यहां कुछ लोगों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए तो दूसरे पक्ष ने आपत्ति जताते हुए भारत विरोधी नारे लगाए थे। इस दौरान लोगों ने पत्थर बरसाने शुरू कर दिये, जिसके बाद भगदड़ मच गई थी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here