सीएम हाउस के बाहर खुलेआम बिक रहा गांजा, हर महीनें एक क्विंटल की खपत

0
66

भोपालः मध्यप्रदेश में ड्रग्स का कारोबार बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है। पुलिस समय-समय पर तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर नशीला पदार्थ जब्त करती है, लेकिन इसी बीच भोपाल से चैंकाने वाला मामला सामने आया है। भोपाल में मुख्यमंत्री आवास से कुछ ही दूरी पर खुलेआम ड्रग्स का व्यापार हो रहा है। खास बात तो ये है कि इसमें छोटी बच्चियो, लड़कियों से लेकर महिलाएं भी लिप्त है।

दिन हो या रात, यहां कभी आपको पुड़िया मिल जाएंगी। यहां नशीले पदार्थो में सबसे ज्यादा गांजा बिक रहा है। ये धंधा जहां हो रहा है, वह जगह सीएम हाउस से महज आधा किलोमीटर दूर और मंत्रालय के ठीक सामने है। सस्ते नशे के ये ठिकाने वल्लभ नगर, दीक्षा नगर और स्मार्ट रोड पर है। यहां आपको 50 रुपये में गांजे की पुड़िया मिल जाएगी।

कहीं पान की दुकान पर जमीन पर बैठा अधेड़, कहीं फुटपाथ पर बैठे जवान युवक, तो कहीं सब्जी की दुकान पर बैठी महिलाए्र, तो कुछ छोटी बच्च्यिां घर में से ही गांजे की पुड़िया निकालकर दे देती है। नशीने पदार्थो का ये कारोबार करीब 14-15 सालों से चल रहा है।

पुलिस की पड़ताल में 25 बड़े सप्लायर्स मिले है, जो आंध्रप्रदेश और ओडिशा के नक्सली क्षेत्र से सप्लाई लेते है। बीते 22 दिन में पुलिस ने तीन क्विंटल गांजा जब्त किया है। बताया जा रहा हे कि हर महीने यहां एक क्विंटल गांजे की खपत है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here