बीजेपी नेता कृपाल सिंह की गोली मारकर हत्या, कार-बाइक पर आए थे बदमाश

0
55

भरतपुर: राजस्थानके भरतपुर में बदमाशों ने भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। तीन बाइक और दो कारों में सवार होकर आए बदमाशों ने बीजेपी नेता को 7 गोलियां मारी। पुलिस के मुताबिक़, घटना रविवार रात की है। स्थानीय सूत्रों ने हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। हत्या का शक पपता गुर्जर गैंग पर जताया जा रहा है। इधर, BJP नेता के रिश्तेदार ने सोमवार सुबह आत्मदाह करने की कोशिश की।

ये भी पढ़ें- आधी रात को घर में घुसता, महिलाओं के अंडर गारमेंट्स चुराकर ले जाता था चोर

जानकारी के मुताबिक भाजपा नेता कृपाल सिंह रात 10 बजे सर्किट हाउस से कार से अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान बाइक और कार में सवार होकर आए दर्जनभर बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। इस हमले में कृपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें-  बच्चे को बचाने के लिए बाघ से भिड़ गई मां, फेफड़े तक घुसे नाखून

कृपाल सांसद रंजीता कोली के करीबी थे। पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह और जोगिंदर सिं अवाना से भी उनकी नजदीकियां थी। कृपाल काफी समय से भरतपुर में जमीनों की खरीद-फरोख्त का काम कर रहे थे। वे विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल जैसे संगठनों के सदस्य रहे थे। उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई थी, जिसे फिलहाल बंद किया हुआ था।

ये भी पढ़ें-  घर में मिले दंपत्ति के शव, दीवार पर लिखा सुसाइड नोट

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार मीणा के अनुसार, मामले के सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है। परिजनों से बातचीत कर पुलिस संदिग्धों को हिरासत में सकती है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here