मंत्री का काफिला रोकने के लिए सड़क पर बैठक गए डिंडोरी विधायक, पुलिस ने घसीटकर हटाया

0
172
Podcast
Podcast
मंत्री का काफिला रोकने के लिए सड़क पर बैठक गए डिंडोरी विधायक, पुलिस ने घसीटकर हटाया
/

डिंडोरीः डिंडोरी विधायक और पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकम (omkar singh markam) की आज पुलिस से कहासुनी हो गई। दरअसल, प्रभारी मंत्री मोहन यादव ( mohan yadav) आज डिंडोरी के दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान ओमकार सिंह ने उनका काफिला रोकने की कोशिश की। काफिला (convey) रोकने के लिए वह मत्रीं की गाड़ी के आगे बैठ गए। जिसके बाद पुलिस ने उन्हे घसीटते हुए वहां से हटाया।

ये भी पढ़ें- पिता का नाराजगी वाला एक फोन और रुद्राक्ष का कोपल के साथ गायब हो जाना

पुलिस (police) द्वारा बल प्रयोग कर हटाने पर वह पुलिस से उलझने लगे और मंत्री से मिलने की जिद करने लगे। इस दौरान वह कलेक्टर को भी धमकाते नजर आए। विणायक मरकाम MLA omkar singh markam) कलेक्टर से कह रहे थे कि यदि आप मेरा काफिला रोकेंगे तो मैं पैदल ही उनसे मिलने जाउंगा।

ये भी पढ़ें- कोपल जोशी के पिता बोले – मेरी बेटी को बहका कर ले गया था रुद्राक्ष, धमकाकर वीडियो बनवाया

दरअसल, प्रभारी मंत्री डिंडोरी के रहंगी में नवीन आदर्श महाविद्यालय के लोकार्पण करने पहुंचे थे। ओमकार सिंह का कहना था कि लोकार्पण कार्यक्रम की उनको कोई सूचना नही दी गई।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here