पिता का नाराजगी वाला एक फोन और रुद्राक्ष का कोपल के साथ गायब हो जाना

0
1341

इंदौर। ‌ दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र रुद्राक्ष जोशी और सत्य साईं स्कूल की छात्रा कोपल जोशी के 12 जुलाई को अचानक घर छोड़कर चले जाने के पीछे की जो कहानी सामने आ रही है, वह कम चौंकाने वाली नहीं है। दोनों बच्चे अब सकुशल घर वापस आ चुके हैं। इस मामले में पुलिस ने कोपल के परिजनों की शिकायत पर रुद्राक्ष के खिलाफ अपहरण का केस भी दर्ज किया है। ‌

ये भी पढ़ें-कोपल जोशी के पिता बोले – मेरी बेटी को बहका कर ले गया था रुद्राक्ष, धमकाकर वीडियो बनवाया

वर्दीवाला की पड़ताल में खुलासा हुआ कि पढ़ाई के प्रति रुद्राक्ष की लापरवाही के चलते 12 जुलाई को दोपहर में उसके पिता विशाल जोशी ने उसे फोन पर फटकार लगाई थी और पूछा था कि आखिर वह कोचिंग क्यों नहीं गया। सूत्रों के मुताबिक रुद्राक्ष कुछ दिनों से कोचिंग को लेकर लापरवाह हो गया था। पिता की फटकार से नाराज रुद्राक्ष ने अपनी मां को फोन लगाया और पिता के नाराज होने की बात करते हुए कहा कि आज उन्होंने मुझे बहुत डांटा। मां ने जब उससे सहानुभूति जताने के बजाय यह कहा कि पापा ने सही तो किया है तो फिर उसने फोन बंद कर दिया। इसी के बाद रुद्राक्ष ने घर छोड़ने का निर्णय लिया और इसकी जानकारी कोपल को दी।‌ दोनों की दोस्ती कितनी इसी बात से लगाया जा सकता है कि कोपल ने रुद्राक्ष से कहां कि ऐसा है तो मैं भी साथ चलूंगी।

ये भी पढ़ें- दोस्त के एक फोन से बदल गया इंदौर से गायब हुई सत्य साईं स्कूल की छात्रा कोपल और डीपीएस के छात्र रुद्राक्ष का रास्ता

इसके कुछ समय बाद ही अपने घरवालों को बिना कुछ बताए रुद्राक्ष कोचिंग जाने के लिए जो बैग लेकर घर से निकला था वही लेकर एक ऑटो में कोपल के घर पहुंचा और पीछे के रास्ते से कोपल के बाहर आने के बाद दोनों ऑटो में बैठकर रवाना हो गए। सूत्रों के मुताबिक 10 जुलाई की शाम भी जिस टाउनशिप में कोपल रहती है वहां कोपाल और रुद्राक्ष को साथ-साथ देखा गया था।‌ रुद्राक्ष के टाउनशिप में तीन-चार दिन से लगातार आने की पुष्टि की हुई है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here