रीवा की केंद्रीय जेल में खुलेआम हो रही नशे की तस्करी, बाहर से फेंक रहे पैकेट

0
106

रीवा: मध्यप्रदेश के रीवा की केंद्रीय जेल में नशे की खुलेआम तस्करी हो रही है। शरारती तत्व जेल के बाहर से 20 फीट ऊंची दीवार के अंदर गांजा-कोरेक्स सहित अन्य नशीला पदार्थ फेंककर कैदियों तक पहुंचाते है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसमें नशीले पदार्थ की खुलेआम तस्करी होती दिख रही है।

ये भी पढ़ें- चलती ट्रेन में दिल्ली की युवती से भोपाल में रेप, आरोपी गिरफ्तार

11 फरवरी की शाम का 46 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में अमहिया थाना अंतर्गत पीटीएस रोड स्थित केंद्रीय जेल रीवा की दीवार के पास एक युवक आकर खड़ा होता है। युवक एक थैला निकालता है, फिर उसमें से एक-एक कर चार पैकेट जेल के अंदर फेंकता है और वहां से चला जाता है।

ये भी पढ़ें- 40 लाख का सोना लेकर भागा बंगाली कारीगर, कई व्यापारियों को लगाया चुना

केंद्रीय जेल रीवा के उपजेल अधीक्षक रविशंकर सिंह ने कहा कि हमारे संज्ञान में वीडियो आया है, जिसमें कुछ लोग जेल के अंदर सामान फेंक रहे हैं। हमारे द्वारा जेल के अंदर रात में गार्ड लगाए जाते हैं लेकिन ये मामला दिन का है। जिसमें बाहर से हरकत की गई है। पुलिस ने इस मामले कार्रवाई की बात कही है।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here