कर्ज न चुकाने के लिए कर दी हमशक्ल की हत्या, शव को पहना दिए अपने कपड़े

0
184

मंदसौर: कर्ज ना चुकाने के लिए एक शख्स ने अपनी मौत की साजिश रची और अपने ही जैसे दिखने वाले युवक की हत्या कर दी। मृतक को कोई पहचान सा सके, इसके लिए पत्थर से उसका चेहरा कुचल दिया। फिर शव को अपने कपड़े पहना दिए, जिससे पुलिस उसे ही मृतक समझें। युवक ने हमशक्ल की हत्या तो कर दी लेकिन उसकी चाल कामयाब नहीं हो सकी और अब सलाखों के पीछे पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें- रीवा की केंद्रीय जेल में खुलेआम हो रही नशे की तस्करी, बाहर से फेंक रहे पैकेट

मामला मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र का है। पुलिस को 4 फरवरी को भीलखेड़ी गांव में सड़क किनारे एक लाश मिली थी। मृतक की पहचान लिम्बावस गांव के रहने वाले नानूराम के रूप में हुई थी। नानूराम को आखिरी बार भीलखेड़ी के रहने वाले ईश्वर लाल और सुन्दरलाल के साथ देखा गया था।

ये भी पढ़ें- कपड़े सिलने वाला दर्जी बना सीरियल किलर, निशाने पर रहते थे ट्रक ड्राइवर

पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि ईश्वर लाल पर करीब 50 लाख का कर्ज है कर्ज से मुक्ति पाने के लिए उसने अपनी ही कद-काठी के शख्स की तलाश की। नानूराम वैसा ही दिखता था, ऐसे में उसने उसकी हत्या की साजिश रची। इस काम में उसने गांव के ही दोस्त सुंदरलाल को साथ में मिलाया। दोनों ने नानूराम को पार्टी के लिए बुलाया।

ये भी पढ़ें-चलती ट्रेन में दिल्ली की युवती से भोपाल में रेप, आरोपी गिरफ्तार

एकांत में तीनों ने शराब पार्टी की और फिर नानूराम का गला घोंट दिया। उसकी पहचान छिपाने के लिए पत्थर से चेहरा कुचल दिया और शव को अपने कपड़े पहनाकर सड़क किनारे फेंककर लौट आए। दरअसल, आरोपी ईश्वर लाल JCB संचालक है। वहीं, नानूराम के पास मिट्टी निकालने की मशीन थी। दोनों का काम एक जैसा होने से एक-दूसरे को अच्छे से जानते थे। परिचय का ही फायदा उठाकर उसने शराब पार्टी के बहाने उसे बुलाया था।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here