हेलमेट नहीं पहनने पर रोका तो मुंह पर मारा नोट, महिला सूबेदार ने जड़े थप्पड़

0
84

ग्वालियर: मध्यप्रदेश में दो पहिया वाहनों पर चलने वालों के लिए हेलमेट अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे में अब ट्रैफिक पुलिस भी अभियान चलाकर हेलमेट नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है लेकिन ऐसे में कई बार पुलिस को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ता है। हालांकि कई बार गुस्से में आकर पुलिसकर्मी भी कुछ ऐसा कर जाते है, जो चर्चा का विषय बन जाता है।

ये भी पढ़ें- शर्मनाक! पॉलिथीन में लपेटकर कचरा गाड़ी में फेंका नवजात का शव

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में कुछ ऐसा ही वाकया सामने आया है। यहां एक महिला सूबेदार का थप्पड़ मारते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। महिला सूबेदार ने हेलमेट नहीं पहनने पर बाइक सवार को रोका तो वह बहस करने लगा और जेब से नोट निकालकर सूबेदार के मुंह पर फेंक दिया। इस पर महिला सूबेदार ने बाइक सवार को थप्पड़ जड़ दिए। वहीं पर खड़े एक अन्य बाइक चालक को भी थप्पड़ मारा।

ये भी पढ़ें- झगड़े में पत्नी ने पति को बेरहमी से पीटा, दांतों से काटा

शहर के गांधी रोड स्थित मोटेल तानसेन तिराहे पर महिला सूबेदार सोनम पाराशर और ट्रैफिक पुलिस द्वारा बिना हेलमेट के बाइक चालकों पर कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान एक बाइक चालक को हेलमेट न लगाने पर रोका तो वह बहस करने लगा। कुछ देर बहस के बाद उसने पर्स से 500 रुपये का नोट निकाला और सीधे महिला सूबेदार के मुंह पर फेंक दिया।

ये भी पढ़ें- आरक्षक ने थाने में खुद को मरी गोली, डेढ़ महीने में दूसरे जवान ने दी जान

इस पर महिला सूबेदार ने युवक से मारपीट शुरू कर दी, उसे थप्पड़ मारे, दूसरे बाइक सवार को भी थप्पड़ मारे। यहां मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया। इसके बाद बाइक सवार वहां से चला गया। हालांकि, इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here