करोड़ों का मालिक निकला भू-सर्वेक्षण अधिकारी, मौके से मिली एक किलो सोने की ईंट

0
411

भोपाल: उमरिया जिले के सहायक भू-सर्वेक्षण अधिकारी मुनेंद्र कुमार दुबे (land survey officer bhunendra kumar dubey) के करोड़ों की संपत्ति का मालिक निक्क्ला है। रीवा लोकायुक्त की टीम ने अधिकारी के ठिकानों छपा मारा है (lokayukt raid), जिसमें टीम को करोड़ों की संपत्ति, एक किलो सोने की ईंट, चांदी, 80 लाख की नगदी सहित 23 लाख की एफडीआर मिली है। भोपाल, रीवा, शहडोल और उमरिया में एक साथ कार्रवाई रही है।

ये भी पढ़ें- धर्म परिवर्तन कांड में बड़ा खुलासा, केंद्र सरकार का अधिकारी करता था आरोपियों की मदद

लोकायुक्त निरीक्षक प्रमेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार की शुरुआती दबिश में पहले रिकार्ड खंगाले गए। इसके बाद तिजोरी और अलमारी में रखे कैश व सोना जब्त (cash and gold) nकिया गया। अब तक की जांच में अकेले रीवा के घर से करीब 4 से 5 करोड़ की संपत्ति आई सामने मिली है। मौके से 1 किलो की सोने की ईंट (gold brick) भी बरामद की गई है. 80 लाख के करीब नगदी और 23 लाख रुपए की एफडीआर उमरिया में कई बैंक के खाते मिले है।

ये भी पढ़ें भ्रष्टाचार और लेन-देन की पुष्टि के बाद छत्तीसगढ़ के एडीजी जी पी सिंह निलंबित, एसीबी के छापे में कई खुलासे

बता दें कि लोकायुक्त विभाग को आय से अधिक संपत्ति होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद से टीम ने अधिकारी के भोपाल, उमरिया, शहडोल और रीवा के आवासों पर छापा मारा है। इस छापे में टीम के संपत्ति देखकर होश उड़ गए।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here