20 साल के युवा ने महज 100 रू के लिए ले ली पूर्व कुलपति की जान

0
176

भुवनेश्वर। 20 साल के एक युवा ने महज ₹100 के लिए संबलपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर ध्रुव राज नायक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। घटना रविवार की है आरोपी युवक प्रबीन धारूआ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक उसी गांव का रहने वाला है जहां कुलपति पद से निवृत होने के बाद प्रोफेशन नायक रह रहे थे। उसके पास से वारदात में प्रयुक्त हथियार भी बरामद हो गया है। ‌

झारसुगुड़ा के एसपी बीसी दास के मुताबिक आरोपी प्रबीन‌ रविवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे पूर्व कुलपति के घर में घुस आया था। उसने उनसे 100 रुपये मांगे। नायक ने जब उसे रुपए देने से इनकार करते हुए फटकार लगाई तो उसने उन पर कुल्हाड़ी से हमला बोला दिया। जब रक्तरंजित होकर नीचे गिर पड़े तो वह उन्हें छोड़कर भाग निकला। गंभीर रूप से घायल नायक को तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कुलपति पद से निवृत होने के बाद ही प्रो नायक यहां आकर रहने लगे थे। उन्होंने गांव के आसपास बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण करवाया था जिसने अब जंगल का स्वरूप ले लिया था। उन्होंने यहां जल संरक्षण की दिशा में भी काफी काम किया। गांव के तालाब और पेड़ काटने को लेकर उनका कुछ लोगों से विवाद हुआ था और इस संबंध में लाई के रहा थाने में प्रकरण भी दर्ज हुआ था।

एस पी के मुताबिक जिस वक्त आरोपी युवक प्रो नायक के मकान में घुसा उस वक्त वह घर पर नहीं थे। जब वह लौट कर आए तब युवक उनके बेडरूम में बैठा हुआ था। उन्होंने उसके इस तरह आने पर आपत्ति ली तो वह झगड़ने लगा और बाद में उसने उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here