कोरोना कर्फ्यू में लगा था हाट बाजार, बंद कराने पहुंची पुलिस टीम पर हमला

0
63

झारखंड: कोरोना संक्रमण को काबू में करने के लिए कई राज्यों में पाबंदियां जारी है। कोरोना कर्फ्यू के बीच भी कुछ लोग दुकाने खोल रहे हैं। ऐसे में जब पुलिस करवाई करने पहुंचती है तो ये लोग टीम पर हमला तक कर देते है। ऐसा ही मामला झारखंड से सामने आया है। यहां शाम के समय हाट बाजार बंद कराने गई पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें 6 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

घटना झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र की है। हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के सिंदरीगौरी पंचायत स्थित बिचाबुरू गांव में सोमवार की शाम को हाट लगा था। हाट की सूचना पाकर पुलिस टीम उसे बंद कराने गई। यहां ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में दो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) समेत छह पुलिसकर्मी घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हाटगम्हरिया में बाजार लगा है। सूचना पाकर दो जीप में सवार होकर 11 पुलिसकर्मी सायरन बजाते हुए मौके पर पहुंचे। सायरन की आवाज सुनकर बाजार में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस वाहन के धक्के से नशे की हालत में एक युवक घायल हो गया जिसके बाद वहां नशा कर रहे करीब 15 से 20 ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिसकर्मियों को घेर लिया।

मौके पर और भी लोग जुट गए और लाठी-डंडों से पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। सभी ने पुलिसकर्मियों को घेरकर इनपर लाठी-डंडे भी बरसाए। लोगों ने पैट्रोलिंग वाहन पर भी पथराव कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। सभी घायलों को आनन-फानन में नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here