अपने ही बुने जाल में फंसे IPS जीपी सिंह, जिन्हें किया ब्लैकमेल, उन्ही ने ACB को दिया इनपुट

0
377

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीनियर आईपीएस ऑफिसर जीपी सिंह के घर एंटी करप्शन ब्यूरो बीते 32 घंटे से कार्रवाई कर रहा है। ACB को जीपी सिंह के सरकारी बंगले सहित 15 ठिकानों पर बेहिसाब अवैध संपत्ति, बड़े लेन-देन और शेल कंपनियों ने निवेश करके मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत मिले हैं। इसके अलावा ACB को ओडिशा में बेहिसाब बेनामी संपत्ति के सबूत मिले हैं। गुरुवार देर रात तक जांच के बाद जीपी सिंह पर भ्रष्टाचार के मामले में FIR दर्ज कर ली गई है।

ACB की टीम लगातार जीपी सिंह और इनसे जुड़े कुछ कारोबारियों पर पिछले कई महीनों से खुफिया नजर रखे हुई थी। ACB की कार्रवाई अभी भी जारी है और उनके घर से मिली तमाम फाइलों और कम्प्यूटर-लैपटॉप को बारीकी से खंगाला जा रहा है। यह जानकारी जांच दल की तरफ से आधिकारिक रूप से दी गई है।

बताया जा रहा है कि जीपी सिंह ले घर छापा मरने की तैयारी ACB लंबे समय से कर रही थी। टीम को कई लोगों ने जीपी सिंह के खिलाफ खुफिया इनपुट भी दिए थे। इनमें कई ऐसे लोग है, जिन्हें जीपी सिंह ने ब्लैकमेल किया था।

गुरुवार को ACB-EOW की टीमों ने एक साथ रायपुर, राजनांदगांव, ओडिशा में एक साथ छापा मारा। जांच अफसरों ने बताया कि सिंह की रायपुर, भिलाई, राजनांदगांव और ओडिशा में भी कोरोड़ों की प्रॉपर्टी की पुष्टि हुई है। इस मामले में अभी और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

जांच दल के अफसरों ने बताया कि सिंह के खिलाफ ADG चीफ रहने के दौरान अवैध वसूली, ब्लैकमेल और करोड़ों की प्रॉपर्टी होने की शिकायतें मिल रही थीं। ये खुफिया जानकारी किसी और ने नहीं बल्कि उन लोगों ने दी जो ब्लैकमेलिंग के डर से जमीन और करोड़ों रूपये सिंह के नाम कर चुके हैं। शिकायत करने वालों में प्रदेश के बड़े कारोबारी और अफसर शामिल हो सकते हैं।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here