मोबाइल नहीं दिलाने पर छात्र ने लगाई फांसी, स्कूल कैंपस में मिला शव

0
56

रायपुर: मोबाइल नहीं मिलने से नाराज 13 साल के नाबालिग छात्र ने खुदकुशी कर ली। चौंकाने वाली बात तो ये है कि नाबालिग ने अपने स्कूल में ही फांसी लगा ली। स्कूल के कमरे में छात्र का शव फंदे से लटकता मिला। स्कूल प्रशासन ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। फिलहाल उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें- पुजारी की हत्या कर किए टुकड़े, नदी में फेंका, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि 13 साल का आदित्य श्रीवास 8वीं कक्षा में पढ़ता था। उसने स्कूल कैंपस में ही फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक आदित्य के पिता शांति श्रीवास ने बताया कि 26 दिसंबर को स्कूल से घर आकर मोबाइल की जिद करने लगा। पिता ने उसे मजदूरी का पैसा आने पर मोबाइल दिलाने की बात कही।

ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड को दिखाने के लिए बनवा रहा था वीडियो, पैर फिसलने से खाई में गिरा, अब मिला कंकाल

सोमवार दोपहर 12 बजे आदित्य घर से निकला था। देर शाम तक भी जब वो घर वापस नहीं लौटा, तो उसकी तलाश शुरू की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने सोचा कि वो मेला देखने के लिए चला गया होगा और रात तक आ जाएगा। स्कूल में भी क्रिसमस की छुट्टियां चल रही थी। जब 26 दिसंबर की देर रात तक भी छात्र घर वापस नहीं आया, तो परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बजाए अपने स्तर पर ही बच्चे की तलाश करते रहे।

ये भी पढ़ें- पैसों के लिए दूधवाले ने परिवार के साथ गर्भवती को पीटा, भ्रूण लेकर पहुंची थाने

इसी बीच 29 दिसंबर को स्कूल खुला तो चपरासी ने कमरे में छात्र का शव फंदे से लटकते देखा। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। डॉक्टर्स ने बताया कि शव चार दिन पुराना है। बच्चे के पिता बाल काटने के साथ-साथ ज्यादा कमाई के लिए मजदूरी भी करते हैं। वहीं स्कूल बंद होने के बावजूद बच्चा स्कूल के अंदर कैसे घुसा इसकी जांच की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here