अमेरिकन टोन में फर्राटेदार इंग्लिश, हाईली एजुकेटेड लोग… ऐसे चल रहा फर्जी कॉल सेंटर

0
146

उदयपुरः दिल्ली पुलिस ने राजस्थान में एक फर्जी काॅल सेंटर का पर्दाफाश किया है। उदयपुर के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में देर रात एक काॅम्प्लेक्स में छापा मारकर फर्जी काॅल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने यहां से तीन युवतियों सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग फर्जी काॅल सेंटर चलाकर अमेरिकी और अन्य विदेशी नागरिकों के साथ ऑनलाइन ठगी करते थे।

गिरफ्तार किए गए सभी लोग हाईली एजुकेटेड हैं। अमेरिकी लहजे में फर्राटेदार इंग्लिश बोल सकते हैं। अमेरिकी नागरिकों से अमेरिकी टोन में बात कर सकते है। ऐसा कर ये लोगोें को डरा-धमकाकर उनसे ठगी करते थे। जहां काॅल सेंटर चल रहा था, वहां हाॅल में फर्नीचर से अलग-अलग पार्टीशन किए गए थे।

यहीं से इंटरनेट काॅलिंग के जरिए लोगों से बात करते थे। एलईडी स्क्रील पर उनके बोलने के लिए स्क्रिप्ट लिखी होती थी, जिसे देखकर अमेरिकन टोन में फर्राटेदार इंग्लिश बोलते थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि व्हाइट पैजेजे वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी अमेरिकी नागरिक को क्लाउडबेस डायलर के जरिए काॅल करते थे।

टेक्निकल सपोर्ट सिस्टम से यह लोग गूगल पे व कार्ड के माध्यम से भय दिखाकर चार्जेज उनकी वेबसाइट पर डालने के लिए कहते थे। लोगों से राशि जमा करवाते थे। रकम crypto currency के माध्यम से इनको मिल जाती थी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here