वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट बुकिंग करते समय सावधान… कहीं खाली ना हो जाए आपका अकाउंट

0
430

नई दिल्ली: कोरोना कल में साइबर अपराधी काफी सक्रिय हो गए है और हर मौके का फायदा उठा रहे है। अस्पताल में बेड दिलाना हो, दवाई हो या वैक्सीन हो, अपराधी हर जगह लोगों को शिकार बनाने की कोशिश कर रहे है। इस समय वैक्सीनेशन के लिए सरकार युद्धस्तर पर अभियान चला रही है लेकिन वैक्सीन की कमी के चलते इस काम में देरी हो रही है। इसके अलावा CoWIN प्लेटफार्म पर वैक्सीन स्लॉट बुक करना पड़ रहा है, जिसमें भी लोगों को दिक्कतें आ रही है।

अब साइबर अपराधियों ने यहां भी स्कैम करने का मौका ढूंढ लिया है। स्कैमर्स इसकी आड़ में एंड्रॉयड मैलवेयर फैला रहे हैं। स्कैमर्स द्वारा लोगों को एक SMS भेजा जाता है, जिसमें फ्री वैक्सीनेशन स्लॉट बुक करने की बात कही जाती है। SMS के साथ एक लिंक भी होता है, जो एंड्राइड मैलवेयर का होता है।

जैसे ही कोई इस लिंक पर क्लिक करता है उसके फोन में एक मैलवेयर इंस्टॉल हो जाता है। ये मैलवेयर यूजर से फोन के कॉन्टैक्ट, SMS के साथ दूसरे डिटेल्स का भी एक्सेस मांगता है। साइबर सिक्योरिटी फर्म ESET Lukas Stefanko के मैलवेयर रिसर्चर ने पाया ये मैलवेयर इस साल अप्रैल में शुरू हुआ था और लगातार एक्टिव है।

मैलवेयर को Covid-19 vaccine, Covid-19 vaccine registration, Vaccine Register, My-Vaci जैसे कई तरह के नाम दिए गए हैं। हाल ही में Indian Computer Emergency Response Team (CERT-In) ने भी फेक CoWIN वैक्सीन रजिस्ट्रेशन ऐप जो SMS से फैल रहा है उससे सावधान रहने के लिए कहा था।

CERT-In ने बताया SMS से जो फेक मैसेज फैल रहा है वो COVID-19 वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन का गलत दावा करता है. इसको लेकर यूजर्स को अलग-अलग SMS भेजे जा सकते हैं. SMS यूजर को एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहता है.

ये ऐप यूजर के फोन से SMS के माध्यम से अपने आप दूसरे कॉन्टैक्ट्स के साथ फैलाने लगता है. ये ऐप यूजर की निजी जानाकरी लेकर फाइनेंशियल फ्रॉड कर सकता है. इससे यूजर्स को सावधान रहने की जरूरत है.

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here