मध्यप्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजा बाबू सिंह बने आईजी BSF

0
402

भोपाल: मध्यप्रदेश कैडर के 1994 बैच के सीनियर आईपीएस अधिकारी राजाबाबू सिंह अब सीमा सुरक्षा बल में सेवाएं दे रहे हैं। राजाबाबू सिंह अब आईजी बीएसएफ बन गए हैं। अबतक वह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल, के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे।

बांदा जिले के एक छोटे से गांव पचनेही के किसान परिवार में जन्मे सिंह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने पचनेही गांव से ही पूरी की इसके बाद इंटीग्रेटेड रूलर टैलेंट हंट परीक्षा पास करके 12वीं तक की शिक्षा जीआईसी झांसी से पूरी की। बीए. और एमए. दर्शनशास्त्र इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पूरी किया उसके तुरंत बाद नेट परीक्षा उत्तीर्ण की और स्कॉलरशिप लेकर अपनी पढ़ाई जारी रखी।

यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सर्विसेज परीक्षा बिना किसी कोचिंग की सहायता से तीसरे प्रयास पर पास करके आईपीएस ज्वाइन किया। उन्होंने कई पदों पर अपनी सेवाएं दी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here