सीधी: डूबती बस को देख नहर में लगा दी छलांग, 6 जिंदगियां बचाने वाले बहादुरों को मिलेगा इनाम

0
101

सीधी: मध्यप्रदेश के सीधी में जो बस हादसा हुआ है, उसमें कई जिंदगियां ख़त्म हो गई है। नर्सिंग के कई छात्र, गोद में खेलते कई बच्चे नहर में समा गए। किसी ने मां को खोया, किसी का चिराग बूझ गया, किसी का भाई चला गया तो किसी के सिर से पिता का साया उठ गया। इस दर्दनाक हादसे में 51 लोगों की मौत हुई है और तीन लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। हालांकि, 7 लोग सुरक्षित भी बचाए गए हैं।

सुरक्षित बचाए गए 7 लोगों को बचाने का श्रेय दो बच्चों को जाता है, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना नहर में छलांग लगा दी और 6 लोगों को बचा लिया। उनके इस साहसिक काम के लिए उन्हें सरकार ने इनाम भी दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवरानी और सत्येंद्र शर्मा को पांच-पांच रूपये का इनाम देने की घोषणा की है।

हालांकि, इन सात यात्रियों में से एक यात्री ने बाद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बाकी छह यात्री सुरक्षित हैं। मालूम हो कि मध्यप्रदेश में सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुए इस बस हादसे में 51 लोगों की मौत हो गई थी। यह बस यात्रियों से खचाखच भरी थी और अपना रूट बदलकर जाते समय नहर में गिर गई थी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here