फिर भागने की तैयारी में थे कोपल और रुद्राक्ष, सुबह 4 बजे मोटरसाइकिल से लेने पहुंचा था रुद्राक्ष

0
3175

इंदौर। 12 जुलाई को परिजनों को बताए बिना गायब हुई सत्य साईं विद्या विहार की छात्रा कोपल जोशी और दिल्ली पब्लिक स्कूल का छात्र रुद्राक्ष जोशी रविवार सुबह फिर भागने की तैयारी में थे। ‌ रुद्राक्ष मोटरसाइकिल लेकर कॉलोनी के गेट पर पहुंच गया था और कोपल भी गेट तक आ गई थी। ‌ शंका होने पर जब कॉलोनी के गार्ड ने रुद्राक्ष का मास्क उतरवाया तो वह उसे पहचान गया। जब गार्ड ने उसे पकड़ लिया तो कोपल उलटे पांव वापस घर लौट आई। ‌‌

विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक रुद्राक्ष सुबह 4:00 बजे के करीब मोटरसाइकिल से कालिंदी कुंज के गेट पर पहुंचा और कोपल का इंतजार करने लगा। ‌ कुछ ही देर में कोपल वहां आ गई इसी बीच गेट पर तैनात गार्ड ने मोटरसाइकिल सवार से इतनी सुबह आने का कारण पूछा और शंका होने पर उसका मास्क उतरवाया। जैसे ही उसने मास्क उतारा गार्ड उसे पहचान गया और बोला इसी लड़के के साथ तो पहले कोपल गई थी।‌‌ उसने रुद्राक्ष को पकड़ लिया और अपने साथियों को आवाज लगाई। कब तक कोपल वहां से अपने घर चली गई थी। ‌ बाद में गार्ड और उसके सहयोगी रुद्राक्ष को लेकर कोपल के घर पहुंचे और उसके परिजनों के सुपुर्द किया। यहां पर रुद्राक्ष की जमकर पिटाई भी की गई और उसे ले जाकर एमआईजी पुलिस के सुपुर्द किया गया। ‌‌

रविवार को इस मामले में रुद्राक्ष के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में एक प्रकरण भी दर्ज किया गया है। ‌ इसके पहले भी उसके खिलाफ अपहरण का एक मुकदमा गोपाल के पिता की शिकायत पर दर्ज किया जा चुका है। ‌ गौरतलब है कि 12 जुलाई को कोपल परिजनों को कुछ कहे बिना अचानक एक ऑटो में सवार होकर रुद्राक्ष के साथ चली गई थी। कई दिनों तक लापता रहने के बाद दोनों को पुलिस ने दिल्ली चंडीगढ़ मार्ग पर एक ढाबे पर पकड़ा था। ‌rudraksh

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here