सिटी बस स्टॉप पर करंट लगने से युवक की मौत, स्टॉप पर मौजूद लोक मदद के बजाय भाग निकले

0
304

 

इंदौर।‌घटना इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र की है जहाँ एक युवक बारिश के दौरान पानी से बचने के लिये महू नाका स्थित सिटी बस स्टॉप पर रुका था ।इस बस स्टॉप पर युवक की करंट लगने से मौत हो गयी है।तेज़ बारिश के कारण बस स्टॉप पर करंट फैला हुआ था।युवक अचानक जमीन पर गिरा और छटपटाने लगा जिसे देख आस पास के लोग वहाँ से भागे।किसी ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद अन्नपूर्णा पुलिस मौके पर पहुँची और युवक को नजदीकी अस्पताल लेकर गयी जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

युवक की पहचान अजय सहगल के रूप में हुई है।बेहोशी की हालत में युवक को अन्नपूर्णा पुलिस आनन फानन में निजी अस्पताल लेकर पहुँची।लेकिन तब तक अजय ने दम तोड़ दिया।फिलहाल मृतक का पोस्टमार्टम एमवाय में चल रहा हैं।इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमे पुलिस अपना कर्तव्य निभाते नजर आ रही है।

घटना से जहाँ एक तरफ पुलिस की ततपरता देखने को मिल रही है तो वही दूसरी तरफ नगर निगम की घोर लापरवाही सामने आ रही है।निगम के जिम्मेदारो द्वारा अगर ततपरता दिखाई गई होती तो अजय की जान नही जाती।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here