शादी में शामिल होने निकले 10वीं के छात्र की हत्या, मामूली विवाद में मारे चाकू

0
724

इंदौर: इंदौर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र में कल रात एक नाबालिग की चाकुओं से गोदकर हत्या करने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। नाबालिग दसवीं का छात्र था एवम एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। हमले के दौरान उसका साथी भी घायल हुआ है। पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें- घरेलू विवाद में सिरफिरे बाप ने बेटो पर किया कैंची से हमला, बड़े बेटे की मौत

संयोगितागंज टीआई योगेशसिंह तोमर ने बताया घटना बालाजी मंदिर के पास ऋतूराज गार्डन की है। कल यहां एक शादी समारोह चल रहा था जिसमे शामिल होने आए 17 वर्षीय यश पुत्र प्रमोद सोनकर और उसके दोस्त नितिन पर चार से पांच लड़कों ने विवाद के दौरान हमला कर दिया। जिसके कारण यश को गंभीर चोट आई थी। उसे इलाज के लिए एमवाय अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। हत्याकांड में सन्नी, गोपी व उनके साथियों समेत कई बदमाशों के नाम सामने आए है। मामले मे पुलिस ने सन्नी को हिरासत में लिया है।

ये भी पढ़ें-  50 साल के ताऊ ने अपनी ही भतीजी और उसकी सहेली के साथ किया अमानवीय कृत्य

मृतक के चचेरे भाई कार्तिक का कहना है कि आरोपियों ने पहले नितिन पर हमला किया था। यश उसे देखने गया तो आरोपियों ने ताबड़तोड़ उसको भी चाकू मार दिए। कार्तिक के मुताबिक जहां हत्या हुई वहां कैमरे लगे है। लेकिन गार्डन से जुड़े अध्यक्ष विजय सोनकर ने पुलिस और परिवार को कैमरे बंद होने की बात कही है।

ये भी पढ़ें-  इंदौर में बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, बांग्लादेश से लाई गई थी युवतियां

कार्तिक ने बताया कि यश मां-बाप का इकलौता बेटा था। उसकी 2 बहने है। चाकू से हमले में यश की आंते बाहर आ गयी थी। अस्पताल में भी सही समय पर उपचार नही मिल पाया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक गार्डन में लगा डीवीआर जब्त किया गया है। सभी आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here