‘मोहर्रम के दिन मरने से जन्नत मिलती है?’, मां से पूछने के बाद 15 साल की लड़की ने लगाई फांसी

0
1251

इंदौर: जन्नत की चाह मोहर्रम के दिन में इंदौर में 15 साल की किशोरी ने जान दे दी है। आत्महत्या करने से पहले उसने अपनी मां से पूछा था- क्या इमाम हुसैन आज ही के दिन शहीद हुए थे? क्या आज जिन लोगों की मौत होगी उन्हें शहादत मिलेगी? वह जन्नत में जाएंगे? मां ने जवाब दिया- हां। इसके कुछ देर बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

ये भी पढ़ें- Amazon ने दी ऑनलाइन मौत! बेटे की मौत के बाद पिता ने जहर भेजने वाली कंपनी पर लगाया हत्या का आरोप

घटना रावजी बाजार क्षेत्र के चंपा बाग स्थित हाथीपाला की है। यहां शुक्रवार को मोहर्रम के दिन राबिया अपने परिवार के साथ रोजा खोलने के लिए बैठी थी। रोजा खोलने से पहले उसने अपनी अम्मी से कुछ सवाल पूछे, जो उसकी मौत का कारण बन गए।

ये भी पढ़ें- उज्जैन में गूंजे ‘तालिबान’ और ‘पाकिस्तान’ के नारे

राबिया 11वीं कक्षा में पढ़ती थी। परिजनों ने बताया कि कुछ साल पहले राबिया स्कूल पिकनिक पर नखराली ढाणी गई थी। वहां उसकी सहेली की झूले से गिरने से मौत हो गई थी। इसी के बाद से राबिया बहकी-बहकी बाते करने लगी थी।

ये भी पढ़ें- पोर्नोग्राफी के बाद सेक्सटॉर्शन रैकेट का खुलासा, मोटी रकम में बेचते थे बॉलीवुड स्टार्स के अश्लील वीडियो

राबिया हमेशा कहती रहती थी कि जिंदगी और मौत क्या है? कभी भी हम मर सकते हैं। ऐसी बातों पर परिवार वाले उसे कई दफा डांटा करते थे, लेकिन सहेली की मौत के बाद वह मानसिक रूप से उबर नहीं पाई थी। राबिया की मौत से उसका परिवार सदमे में हैं।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here