शिवपुरी: मध्यप्रदेश के शिवपुरी में सोमवार सुबह छात्र-छात्राओं से भरी बस पलटने से हादसा हो गया है। इस हादसे में ड्राइवर और एक छात्र की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बस के आगे चल रहे ट्रक का टायर फट गया था, जिससे वह असंतुलित हो गया। इसी दौरान बस ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी भयानक थी कि बस 5-6 पलटी खा गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अन्य बच्चों को बाहर निकाल।
ये भी पढ़ें – बेटी ने की माता पिता की हत्या, दो शादियां टूटने पर करती है नशा
जानकारी के मुताबिक, नर्मदापुरम के छात्र-छात्राएं वनवासी लीला कार्यक्रम के लिए ग्वालियर से शाजापुर जा रहे थे, तभी बांसखेड़ी गांव के पास बस अचानक से पलट गई। हादसे में ड्राइवर और एक छात्र की मौत हो गई है। पुलिस ने आशंका जताई है कि बस के ड्राइवर को जबकि आई होगी। इसी के चलते बस आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई।