जबलपुर लोकायुक्त की कार्रवाई, 30 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप हुआ SDOP का रीडर

0
53

जबलपुर: SDOP के रीडर को लोकायुक्त ने ट्रैप किया है। मध्यप्रदेश की जबलपुर लोकायुक्त ने SDOP के रीडर संजय दीक्षित को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दहेज़ के प्रकरण को ख़त्म करने के लिए SDOP रीडर ने 65 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। फरियादी की शिकायत पर लोकय्युक्त ने कार्रवाई की।

ये भी पढ़ें- हॉस्टल में छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट तलाश रही पुलिस

जानकारी के मुताबिक, नर्सिंहपुर के मेर सिंह ने जबलपुर लोकायुक्त को एक लिखित शिकायत दी थी। मेर का कहना था कि उसकी बहू पुष्पा लोरिया बीमार रहती थी। बीमारी के दौरान बहू की मौत हो गई। मरने से पहले पुष्पा ने दहेज प्रताड़ना की शिकायत एसडीओपी कार्यालय गाडरवारा जिला नरसिंहपुर में की थी, जिसकी जांच एसडीओपी कार्यालय गाडरवारा में की जा रही थी।

ये भी पढ़ें-झूठ बोलकर युवती को प्रेम जाल में फंसाया, दूरी बनाई तो कर दी हत्या

जांच के दौरान मेर सिंह को एसडीओपी कार्यालय बुलाया। यहां एसडीओपी कार्यालय में पदस्थ एसडीओपी रीडर संजय दीक्षित ने प्रकरण के निराकरण के लिए 65 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त टीम ने रीडर संजय दीक्षित को 30 हजार की लेते हुए एसडीओपी कार्यालय में रंगे हाथों धर दबोचा।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here