डॉक्टर्स और CMO ने परिजनों को पीटा, मरीज की मौत पर डॉक्टर्स पर लगाया था लापरवाही का आरोप

0
278
Podcast
Podcast
डॉक्टर्स और CMO ने परिजनों को पीटा, मरीज की मौत पर डॉक्टर्स पर लगाया था लापरवाही का आरोप
/

इंदौर: इंदौर के संयोगितागंज थाने के अंतर्गत आने वाले प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल एमवाय में कल रात मृतक के परिजन और स्टाफ आमने सामने हो गए।दरअसल, कल रात मालवा मिल क्षेत्र की बेकरी गली में रहने वाले राजा नाम के युवक की मौत के बाद उसके परिजनों ने जब इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया तो CMO और डॉक्टर्स ने गेट बंद करके परिजनों को पीटा, जिसके बाद एमवाय अस्पताल में जमकर हंगामा हो गया।

जवाब में परिजनों ने भी डॉक्टर्स, CMO, ट्रॉली चालक और गार्डों समेत सबको जमकर पीटा। साथ ही पत्थर भी चलाए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चार थानों के बल एमवाय में तैनात किया गया है। वहीं मामले में अब तक पुलिस ने 5 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है मालवा मिल की बेकरी गली में रहे वाला राजा नाम का युवक सीढ़ियों से गिरने की वजह से गम्भीर घायल हो गया था।जिसके बाद उसका इलाज एमवाय में चल रहा था। इलाज के दौरान कल रात उसकी मौत हो गई, जिसके बाद उसके परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा इलाज में लापरवाही करने की बात कही। इतने में CMO और डॉक्टरों ने परिजनों को पीटना शुरू कर दिया।

गेट बंद करके CMO विश्वमित्र ने जमीन पर लेटाकर यूवक को मारा, जिसके बाद परिजनों ने भी अस्पताल के स्टाफ के साथ मारपीट करते हुए तोड़फोड़ कर दी।घटना के बाद 4 थानों के भारी पुलिस बल एमवाय में तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि करीब 9 लोगो को चोटें आई है। वहीं घटना के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल की घोषणा कर दी है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here