वाटर पार्क में डूबा दूसरी का छात्र, परिजनों ने गंगा में बहाया शव

0
219

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की वाटर पार्क में डूबने से मौत हो गई है। परिजनों ने वाटर पार्क प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। पुलिस ने सभी को समझाया और उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। इसके साथ ही वाटर पार्क प्रबंधन से जुड़े लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें- ट्रैक्टर चोरी के आरोप में मॉब लिंचिंग, अस्पताल में मौत

लाटभैरव सरैयां के सब्जी विक्रेता राजकुमार सोनकर के दो बेटों और तीन बेटियों है। दूसरे नंबर का यश आठ साल का था। वह क्लास-2 का छात्र था। यश सोमवार की दोपहर अपने मोहल्ले के दोस्तों के साथ पास के ही दानियालपुर स्थित वाटर पार्क गया था। आरोप है कि वाटर पार्क में नहाने के दौरान यश डूब गया।

ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल में खुलेआम परोसा जा रहा था नशा, वीडियो वायरल

साथ गए मोहल्ले के लड़कों की सूचना पर परिजन आए और यश को आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में बच्चे के शव को मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद परिजन यश के शव को ले जाकर गंगा में प्रवाहित कर दिए। उधर, इस घटना के बाद से यश की मां कोमल देवी और उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here